भाजपा का नगर पालिका के खिलाफ हल्ला बोल, भाजपा पार्षदों संग नेताओं ने दिया धरना | New India Times

मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

भाजपा का नगर पालिका के खिलाफ हल्ला बोल, भाजपा पार्षदों संग नेताओं ने दिया धरना | New India Times

कांग्रेसनीत नगर पालिका परिषद की वादाखिलाफी और भाजपा पार्षदों के वार्डों की समस्या और निर्माण कार्यों में उपेक्षा का आरोप लगाकर नगर पालिका कार्यालय के मुख्य गेट पर सुबह 11 बजे से धरने पर बैठ गए। धरना प्रदर्शन के भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस की परिषद, अध्यक्ष और सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका में चल रहे भ्रष्टाचार और जानबूझकर भाजपा पार्षदों के वार्डो में निर्माण कार्य शुरू नही करवाने का आरोप लगाया। शहर में वार्ड नं 3 के निवासियों ने अपने वार्ड में बारिश के दिनों में होने वाली विक्राल समस्या जल भराव और वार्ड 3 की ही कल्पना कालोनी में बने पीएम आवासों के लिए सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा पार्षदों के साथ मिलकर धरना दिया।

इस अवसर पर भाजपा पार्षद शरद कुरोलिया, शंकर सेन, रूपेश विश्वकर्मा, सोनिया कुमरे, सरिता मालवी, रंजना सलोडे, रूबी जैन सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन, वरिष्ठ नेता रमेश सलोडे, अरविंद परिहार, पूर्व अन्त्योदय समिति अध्यक्ष विवेक चन्द्रवंशी, अनिरुद्ध बूटा चटर्जी, दीपेश जैन, नितेश राजपूत, राहुल अमूले, महेंद्र सूर्यवंशी, निखिल साहू, पवन टाडेकर, हरी लाला, वार्ड 3 कल्पना कॉलोनी निवासी – कल्पना ठाकरे, दीपमाला भम्मरकर, बीना विंदवारी, मालती सोनी, लवकुश सिकंदरपूरे, राहुल भम्मरकर, राजेश जायसवाल, महेश चौरसिया और शहरवासी मौजूद थे।

भाजपा पार्षदों और नेताओं के धरना प्रदर्शन की सूचना पर नगर पालिका पहुंचे एसडीएम मधुवंत राव धुर्वे ने भाजपा के पार्षदों से समस्या सुनी और समस्या की गम्भीरता को देखते हुए वार्ड 3 में पहुँचकर निरीक्षण भी किया।

87 हजार के बिल पर बबाल

भाजपा के पार्षदों ने एसडीएम के समक्ष वार्ड नं 8 की विभागीय कार्य मे लगाये गए 87 हजार के बिल की सामग्री का सत्यापन करवाने की मांग की जिस पर परिषद के कर्मचारियों बगले झांकते नजर आये, एसडीएम को भाजपा मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने नपा कर्मचारियों और सीएमओ को भौतिक सत्यापन करवाने के लिए कहा परन्तु परिषद के कर्मचारियों ने बिल और सामग्री नही दिखाई। जिस की विधिवत शिकायत थाने में करने की बात भाजपा मंडल अध्यक्ष ने कही।

लेआउट नहीं होने के कारण रुका नाली निर्माण

वार्ड नं 3 में जल भराव की समस्या के निदान के लिए नाली बनाने का टेंडर किया गया, जिस का वर्क आर्डर भी 1 साल पहले दे दिया गया परन्तु 1 साल बाद भी नगर पालिका के उपयंत्री ने ले आउट नही दिया जिस के चलते ठेकेदार कार्य शुरू नही कर पाया। खुद ठेकेदार ने एसडीएम की मौजूदगी में ये बात कही जिससे स्पष्ट होता है की नपा के कर्मचारी व अधिकारी किस कदर लापरवाह हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading