अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण पर खुले मिले सभी गेहूं क्रय केन्द्र, जनपद में गेहूं क्रय केन्द्रों पर कांटों की संख्या की गयी दोगुनी, जनपद में अब तक हुई 72131.30 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण पर खुले मिले सभी गेहूं क्रय केन्द्र, जनपद में गेहूं क्रय केन्द्रों पर कांटों की संख्या की गयी दोगुनी, जनपद में अब तक हुई 72131.30 मेट्रिक टन गेहूं की खरीद | New India Times

जनपद में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत रबी विपणन वर्ष 2021- 22 में गेहूं खरीद हेतु स्थापित 67 गेहूं क्रय केंद्रों का आज 20 उच्च अधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी श्री आंद्रा वामसी के निर्देश पर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान सभी गेहूं क्रय केन्द्र खुले पाये गये कोई बंद नही मिला। परन्तु कुछ क्रय केन्द्रों पर कमियां प्राप्त हुई, इस सम्बन्ध में सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि 15 जून तक गेहूं खरीद की जानी है सभी केंद्र नियमित खुले रहेंगे। क्रय केन्द्र प्रभारी किसानों को लौटाये नही उनसे गेहूं खरीद करें। जनपद में मंडी स्थित केन्द्रों पर तुलाई हेतु कांटों की उपलब्धता को दोगुना कर दिया गया ताकि किसानों की गेहूं तुलाई में समय न लगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस समय जनपद में गेहूं खरीद कुल 72131.30 मेट्रिक टन की जा चुकी है, जबकि गतवर्ष 52903.33 मेट्रिक टन थी। खरीद लगातार करें ताकि जनपद के किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम प्राप्त हो सके। जनपद झांसी में 15061 किसानों से गेहूं क्रय किया गया तथा 89.89 प्रतिशत भुगतान किसानों के खाते में हस्तान्तरित कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुये कहा कि लगभग 2824.11 मेट्रिक टन गेहूं क्रय केन्द्रों पर है। इसका तत्काल भारतीय खाद्य निगम गोदाम में सम्प्रदान करना सुनिश्चित करें, यदि केन्द्र पर गेहूं वर्षा के कारण खराब होता है तो केन्द्र प्रभारी की जबावदेही तय करते हुये कार्यवाही की जायेगी।
विभिन्न उच्चाधिकारियों द्वारा गेहूं क्रय केन्द्रों पर औचक छापामार कार्यवाही के दौरान जो कमियां मिली उनमें साधन सहकारी समिति धमना पर कृषक गुलाब सिंह द्वारा बताया कि टोकन प्राप्त होने के बाद भी आज तक गेहूं विक्रय हेतु नही बुलाया गया, इसी क्रम में तहसील गरौठा के अन्तर्गत गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति धनौरा के निरीक्षण में केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया कि बोरे न होने के कारण गेहूं नही खरीदा जा रहा है। इसे गम्भीरता से लेते हुये जिलाधिकारी ने पीसीएफ के अधिकारियों की लापरवाही बताया और जिला प्रबन्धक पीसीएफ का वेतन रोके जाने के साथ ही कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री राम अक्षयवर चौहान ने तहसील गरौठा के गेहूं क्रय केन्द्र साधन सहकारी समिति धमना, विपणन शाखा टहरौली एवं साधन सहकारी समिति बमनुआ में गेहूं क्रय के दौरान गेहूं में छलना लगाकर साफ नही किया जा रहा था, जिस कारण गेहूं की गुणवत्ता खराब होने की सम्भावना के दृष्टिगत केन्द्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी निर्गत किये जाने के निर्देश दिये।
तहसील झांसी के अन्तर्गत स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र गढ़मऊ पीसीयू एवं पीसीएफ पर केंद्र प्रभारी की एफ आई आर दर्ज होने के कारण सुचारु रुप से कृषकों के गेहूं की तौल न होने से किसान परेशान मिले। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सहायक आयुक्त/सहायक निबन्धक सहकारिता को सम्बन्धित केन्द्र प्रभारी के विरुद्व कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। साथ ही उक्त क्रय केन्द्र पर एडीसीओ अथवा एडीओ को स्वयं उपस्थित होकर शेष कार्य दिवसों में शत-प्रतिशत कृषकों के गेहूं की खरीद करायें जाने के भी निर्देश दिये।
औचक निरीक्षण में तहसील मोंठ के अन्तर्गत चिरगांव मण्डी में स्थापित गेहूं क्रय केन्द्र भारतीय खाद्य निगम चिरगांव केन्द्र पर समय से 06-आर कृषकों को निर्गत नही किया जाना पाया गया। जिसके सम्बन्ध में निरीक्षण अधिकारियों द्वारा मौके पर ही केन्द्र प्रभारी को कठोर चेतावनी दी गयी तथा तत्काल कृषकों को 06-आर दिये जाने के निर्देश दिये।
चिरगांव मण्डी में स्थापित क्रय केन्द्र विपणन शाखा, भारतीय खाद्य निगम एवं सहकारी संघ चिरगांव में निरीक्षण के दौरान अभिलेख अद्यावधिक नही पाये गये। केन्द्र प्रभारियों को कठोर चेतावनी निर्गत की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों द्वारा निरीक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने के पश्चात समस्त केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि केन्द्रों पर कृषकों के गेहूं की तौल शीध्रता से व प्राथमिकता पर की जाये। निर्धारित समयावधि में ही शत-प्रतिशत कृषकों की तौल की जाये। कृषकों को अनावश्यक ढंग से परेशान न किया जाये। उनका भुगतान समय से उनके खातों में हस्तान्तरण किया जाना सुनिश्चित हो।

जिलाधिकारी द्वारा 67 गेहूं क्रय केन्द्र पर औचक निरीक्षण नगर आयुक्त श्री अवनीश कुमार राय, सीडीओ श्री शैलेष कुमार, उपाध्यक्ष झांसी विकास प्राधिकरण श्री सर्वेश दीक्षित, सचिव जेडीए श्री त्रिभुवन विश्वकर्मा, एडीएम श्री राम अक्षयवर चैहान सहित अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।



Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading