वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

बरवर कस्बा के मोहल्ला कोट में भूषण सेवा संस्थान उचौलिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने सभी से आग्रह करते हुए कहा कि यदि हम पर्यावरण की सुरक्षा न कर सके तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नहीं रह सकता। प्रकृति ने सन्तुलन बनाये रखने के लिए ही पेड़ पौधे और जीव जंतुओं की संरचना की लेकिन मनुष्य अपने स्वार्थ के लिए इस सन्तुलन को असन्तुलित करता जा रहा है। हम सभी का यह दायित्व है कि हम पर्यावरण की सुरक्षा करें। उन्होंने सभी से वृक्षो का पुत्रवत पालन करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्षा नसरीन बानो ने सभी को स्वच्छता बनाये रखने की प्रेरणा देते हुए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने पर्यावरण विषय पर विस्तार से चर्चा करते हुए पंचवटी की स्थापना पर बल देते हुए कहा कि स्वस्थ पर्यावरण ही हमारे स्वस्थ जीवन का मुख्य आधार है। इस संगोष्ठी में सरोजनी अग्निहोत्री, राहत अब्बास जैदी, दीपक कुमार शुक्ला, शकील अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।इस मौके पर बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी व क्षेत्र के लोगों की उपस्थिति रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.