क्राईम ब्रांच टीम द्वारा वर्ष 2020 में किए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्यो की संक्षिप्त जानकारीं | New India Times

पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (मप्र), NIT:

क्राईम ब्रांच टीम द्वारा वर्ष 2020 में किए गए कुछ महत्वपूर्ण कार्यो की संक्षिप्त जानकारीं | New India Times

वर्ष 2020 में सायबर क्राइम टीम द्वारा लगातार हर क्षेत्र में अपराधियों की धड़पकड़ कर आरोपियों को सलाखों के पीछे धकेला है। सायबर क्राइम टीम द्वारा पूरे जिले में किए गए उल्लेखनीय कार्यो में से कुछ महत्वपूर्ण कार्य निम्नांनुसार है:

  1. दिनांक 04.03.2020 को क्राईम ब्रांच धार टीम एवं थाना सरदारपुर टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए राताकोट-बडौदिया के पास डकैती की योजना बनाते 5 सशस्त्र ईनामी जामदा-भूतिया के बदमाशों को पकड़ा, एवं आरोपियों के विरूद्ध थाना सरदारपुर में अपराध क्रमांक 120/20 धारा 399, 402 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कराया गया। पकडे़ गए आरोपी थाना सरदारपुर, थाना टांडा व थाना गंधवानी के 14 डकैती, 01 हत्या सहित डकैती, 03 लूट, 03 हत्या के प्रयास, 01 मारपीट, 1 चोरी व 01 नकबजनी कुल 24 गंभीर अपराधों में घटना दिनांक से ही फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर वरिष्ट अधिकारियों द्वारा कुल 1,75,000/- रू. नगद ईनाम उद्घोषित किया गया था।
  2. दिनांक 05.04.2020 को फरियादी टेमु पिता कुसिया बामनिया निवासी ग्राम माधवपुरा ने थाना सागोर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मैं व मेरी पत्नी राजरतन ग्रीन प्रोडक्ट निर्माणाधीन कंपनी सागोर के चैकीदारी का काम करते है। दिनांक 05.04.2020 की दरमियानी रात में जब हम दोनो कंपनी में सो रहे थे तो अज्ञात बदमाषगण कंपनी में चोरी की नियत से घुसे व उन्होने मेरे व मेरी पत्नी के साथ मारपीट की व पत्नी के साथ जबरजस्ती बलात्कार किया एवं कंपनी में रखा ट्रांसफार्मर, तांबे के वायर, कटर मशीन, जेक हेमर मशीन, नगद 9 हजार रूपये व मोबाइल लूट कर ले गए। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सागौर में अपराध क्रमांक 91/20 दिनांक 05.04.2020 धारा 395, 376, 342 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  3. विवेचना के दौरान सायबर क्राईम धार टीम ने दिनांक 11.04.2020 को अभिनाश पिता प्रकाश धाकड़ निवासी छोटी सागोर को पकड़ा, जिसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त अपराध करना स्वीकार किया। इस प्रकार सायबर क्राईम टीम ने बहुत ही अल्प समय से जघन्य बलात्कार सहित डकैती की वारदात को ट्रेस करने में सफलता हासिल की।
  4. दिनांक 01.10.2020 को थाना गंधवानी पुलिस को अवल्दामान पटेलपुरा प्राथमिक स्कूल के पास किसी अज्ञात महिला की जली लाष पढी हुई मिली, मृतिका के शरीर पर धारदार हथियार के चोट के निषान थे। मृत महिला का शव देखने से ही पता चल गया था कि मामला हत्या का है। थाना गंधवानी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 345/20 धारा 302, 201, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सायबर क्राईम टीम एवं थाना गंधवानी को पता चला कि मृतिका केसरबाई को ग्राम उदियापुरा पटेलपुरा थाना मनावर के रहने वाला सोहन पिता सुकलाल वास्केल करीबी से जानता था तथा आसपास के लोगो ने घटना दिनांक के 2 दिन पहले भी सोहन को मृतिका केसरबाई के साथ अपनी मोटर सायकल से घुमते देखा था तथा सोहन अपने घर से भी घटना दिनांक से फरार चल रहा था। सायबर क्राईम टीम द्वारा दिनांक 03.10.2020 को सोहन पिता सुखलाल वास्केल को पकड़ा जिसने अपने एक अन्य साथी गोविन्द पिता कालूराम के साथ मिलकर केशरबाई की गोली व चाकू मारकर हत्या कर लाश को जलाकर फेकना कबूल किया। आरोपी सोहन के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, चाकू पुलिस टीम द्वारा बरामद किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। केषरबाई की हत्या करने के जुल्म में 10000/- रू. इनामी फरार आरोपी गोविंद पिता कालुराम बोडाना निवासी सनावदा थाना कानवन को सायबर क्राईम ब्रांच धार टीम एवं थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 26.11.2020 को 01 देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस एवं चोरी की मोटर सायकल सहित पकड़ा।
  5. दिनांक 09.08.2020 को अज्ञात 8-10 बदमाषों ने फरियादी राजाराम पिता सावता भीलाला निवासी जुलवानिया के घर डकैती व दिनांक 02.09.2020 फरियादी राहुल पिता महेष पाटीदार निवासी करोली के यहाॅ डकैती डाल कर सोने-चांदी के आभूषण

सायबर क्राईम धार टीम द्वारा दिनांक 05.09.2020 को थाना मनावर के अपराध क्रमांक 485/19 धारा 458, 380 व अपराध क्रमांक 735/19 धारा 395, 397 भादवि में फरार नामदर्ज आरोपी भड़कसिंह उर्फ राजू पिता रालू हटीला निवासी ग्राम बोरडाबरा को पकड़ा, जिसने मनावर की 02 उपरोक्त दोनो डकैती के अलावा थाना गंधवानी की 03 चोरी व 01 नकबजनी की वारदात करना कबूल किया। आरोपी भडकसिंह की गिरफ्तारी पर कुल 40,000/- रू. इनाम की उद्घोषणा पुलिस अधीक्षक धार महोदय द्वारा की गई थी।

  1. अवैध मादक पदार्थ गांजे की खरीदी-बिक्री एवं नषा मुक्त अभियान के तहत सायबर क्राईम धार टीम द्वारा दिनांक 09.12.2020 को थाना नालछा अंतर्गत ग्राम बेडवापुरा में गांजे की खेती करने वाले 03 आरोपियों 1. गोविन्द पिता छोगालाल गिरवाल भील 2. धनसिंह पिता छोगालाल गिरवाल 3. प्रतापसिंह पिता पूंजा गिरवाल जाति भील निवासीगण बेडवापुरा थाना नालछा को पकडा तथा उनके कब्जे क्रमशः 355 गांजा के पौधे वजन 481.35 किलो, 164 गांजा के पौधे वजन 199.50 किलो एवं 05. 320 किलो जप्त कर किए एवं थाना नालछा में तीनो आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 319, 320, 321/20 धारा 8/20(ख) स्वापक औषधि और मनः प्रभारी अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया गया। इसके अलावा दिनांक 21.12.2020 को थाना मनावर अंतर्गत ग्राम बोहारला में गांजे की खेती करने मडिया और प्यारसिंह के खेत पर दबिश दी गई। जहा मडिया का साथी सजन पिता सुभान चैहान गांजे की अवैध खेती करते पकड़ा गया। पुलिस टीम ने मडिया के खेत से 250 नग गांजे के पौधे एवं प्यारसिंह के खेत से 350 नग गांजे के पौधे कुल जप्त किए। एवं तीनो आरोपियों के विरूद्ध थाना मनावर में अपराध क्रमांक 1034, 1035/20 धारा 8/20(ख) स्वापक औषधि और मनः प्रभारी अधिनियम 1985 का पंजीबद्ध किया गया। इस प्रकार सायबर क्राईम धार टीम दोनो कार्यवाही में 16 क्विंटन अवैध गांजे की फसल को जप्त किया।

Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading