शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने शाजापुर में हुए विकास कार्यों के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं | New India Times

अबरार अहमद खान/गोवर्धन कुम्भकार, शाजापुर/भोपाल (मप्र), NIT:

शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने शाजापुर में हुए विकास कार्यों के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं | New India Times

शाजापुर के विकास में कोई कसर एवं कमी नहीं रहने देंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाजापुर नगर में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में वर्चुअल रूप से शामिल होते हुए कही। इस दौरान राज्यसभा सदस्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में उपस्थित थे। समारोह के दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, मध्यप्रदेश तीर्थ स्थान एवं मेला प्राधिकरण अध्यक्ष श्री माखन सिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शीतल भट्ट, नगरपालिका उपाध्यक्ष श्री मनोहर विश्वकर्मा, कलेक्टर श्री दिनेश जैन, पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव उपस्थित थे।

शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने शाजापुर में हुए विकास कार्यों के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं | New India Times

वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शाजापुर नगरपालिका लगातार विकास के प्रयास कर नगर में विकास की गंगा बहा रही है, इसके लिए नगरपालिका को शुभकामनाएं। शाजापुर नगरपालिका द्वारा महापुरूषों का आदर करते हुए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर तथा स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की प्रतिमा का निर्माण किया, जिसका आज अनावरण हुआ है, को श्रृद्धासुमन अर्पित करते हैं। उन्होंने कहा कि महापुरूष बेहतर और अच्छा कार्य करने की सदैव प्रेरणा देते हैं। हम सभी उनके पदचिन्हों पर चलकर प्रदेश के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे। शाजापुर नगरपालिका द्वारा निर्मित इन्टकवेल, शॉपिंग काम्प्लेक्स, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय रसोई नवीन भवन, नगरपालिका भवन, स्वीमिंग पूल जैसे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सबको बधाई दी। उन्होंने प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा कि शाजापुर नगर के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रहने देंगे। वे स्वयं और राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मिलकर शाजापुर में विकास की गंगा को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह सभी का सहयोग एवं आर्शीर्वाद हमेशा मिलता रहेगा।

समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की सौगातों के लिए सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शाजापुर का विकास उनकी प्राथमिकता में है। आने वाले समय में शाजापुर के विकास के लिए और भी योजनाएं लायेंगे और विकास में नया इतिहास रचेंगे। उन्होंने शाजापुर नगर में सिंधिया परिवार द्वारा सन् 1912 में स्थापित मॉ राज राजेश्वरी माता को प्रणाम किया।

18 करोड़ रूपये से अधिक के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। वर्चुअल कार्यक्रम में सीएम ने शाजापुर में हुए विकास कार्यों के लिए दी बधाई एवं शुभकामनाएं | New India Times

समारोह के दौरान शासन की नगरीय क्षेत्र के 18 करोड़ 65 लाख 87 हजार रूपये लागत के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ। साथ ही विभिन्न्‍ योजनाओं के तहत स्वसहायता समूहों के सदस्यों एवं स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत हितग्राहियों को 5 करोड़ 37 लाख 21 हजार 600 रूपये का सांकेतिक रूप से वितरण किया गया। समारोह के दौरान नगरपालिका क्षेत्र में स्वर्गीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की प्रतिमा लागत 13 लाख 83 हजार रूपये तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा लागत 17 लाख 7 हजार रूपये के अनावरण शिलालेख, 354 लाख रूपये लागत से निर्मित पार्क, 198.11 लाख रूपये लागत से निर्मित तरणताल, 19.91 लाख रूपये लागत से निर्मित पंडित दीनदयाल अन्त्योदय रसोई नवीन भवन, 23.95 लाख रूपये लागत से निर्मित डिलक्स सुलभ कॉम्प्लेक्स, 90 लाख रूपये लागत से निर्मित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, 169 लाख रूपये लागत से निर्मित इंटकवेल तथा 276 लाख रूपये लागत से निर्मित नगरपालिका कार्यालय भवन का लोकार्पण एवं 704 लाख रूपये लागत से निर्मित होने वाले बस स्टेंड नवीनीकरण का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 86 समूहों को गणवेश निर्माण के लिए 20 लाख 53 हजार एवं प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि के तहत 347 हितग्राहियों को 34.70 लाख रूपये के चेक दिये गये। इसी तरह मध्यप्रदेश दीनदयाल राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वसहायता समूहों को बैंक लिंकेज, गणवेश निर्माण, सीएलएफ वित्त पोषण आदि के लिए 4 करोड़ 82 लाख 38 हजार 600 रूपये की राशि के वितरण के स्वीकृति पत्र दिये गये। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading