मध्‍यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के 2017 में पदोन्‍नति की तैयारी  | New India Times

संदीप शुक्ला, भोपाल, NIT;​मध्‍यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के 2017 में पदोन्‍नति की तैयारी  | New India Timesमध्‍यप्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को वर्ष 2017 में पदोन्‍नति देने की तैयारी चल रही है। फिल्हाल पदों की गणना का कार्य चल रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में पुलिस महानिदेशक से सीनियर स्‍केल तक तकरीबन 45 अधिकारियों को पदोन्‍नति का लाभ मिलेगा। भारतीय पुलिस‍ सेवा मध्‍यप्रदेश कैडर के अधिकारियों को पदोन्‍नति के लिए राज्‍य गृह विभाग में पदों की गणना का कार्य शुरू हो गया है। जनवरी महीने तक डीपीसी हो जाने की संभावना है। पुलिस महानिदेशक स्‍तर का एक पद जनवरी 2017 में मिल रहा है। इसमें वर्ष 1986 बैच के अधिकारी आलोक पटैरिया एडीजी सिक्‍युरिटी एवं समन्‍वय, मध्‍यप्रदेश भवन दिल्‍ली को पदोन्‍नत किया जाएगा। इसी प्रकार जुलाई 2017 में भी डीजी का एक पद मिलेगा, इस पर ट्रांसपोर्ट कमिश्‍नर शैलेन्‍द्र कुमार श्रीवास्‍तव को पदोन्‍नति मिलना तय है। यह पद मध्‍यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग में पदस्‍थ पुलिस महानिदेशक सरबजीत सिंह के सेवानिवृत्‍त होने से रिक्‍त होगा।
अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक के पदों की स्थिति अभी स्‍पष्‍ट नहीं है। इस पद पर वर्ष 1992 बैच के अधिकारी पदोन्‍नत होंगे। इस बैच में राजेश गुप्‍ता आईजी, पीएचक्‍यू, पंकज कुमार श्रीवास्‍तव आईजी प्रशासन पीएचक्‍यू, भोपाल, आदर्श कटियार ओएसडी मुख्‍यमंत्री सचिवालय, डी श्रीनिवास राव आईजी जबलपुर रेंज, पवन कुमार श्रीवास्‍तव आईजी एसएएफ इंदौर रेंज,  मनीष शंकर शर्मा आईजी एसएएफ पीएचक्‍यू, डीसी सागर आईजी होमगार्ड, जी जनार्दन आईजी बालाघाट, एके सिंह आईजी रेलवे, आरपी श्रीवास्‍तव आईजी क्राइम अगेंस्‍ट वूमेन एण्‍ड सीआईडी इंदौर के नाम शामिल हैं। पुलिस महानिदेशक पद पर पदोन्‍नति के लिए वर्ष 1999 बैच के अधिकारियों राकेश गुप्‍ता डीआईजी उज्‍जैन रेंज, आईपी कुलश्रेष्‍ठ डीआईजी सागर रेंज,  आरएस कौल डीआईजी शिकायत, पीएचक्‍यू के नाम पर विचार होगा। इसी प्रकार उप पुलिस महानिरीक्षक पद पर पदोन्‍नति के लिए वर्ष 2003 बैच के अधिकारियों हरिनारायण चारी मिश्रा एसएसपी इंदौर, अनिल कुमार शर्मा प्रभारी डीआईजी छिंदवाड़ा, बीएस चौहान प्रभारी डीआईजी जबलपुर, जीके पाठक प्रभारी डीआईजी छिंदवाड़ा, सुधीर लाड प्रभारी डीआईजी शहडोल, केबी शर्मा प्रभारी डीआईजी ग्रामीण भोपाल, नर्मदा प्रसाद वरकड़े प्रभारी डीआईजी, मनोज शर्मा प्रभारी अधिकारी सीआई के नाम पर विचार होगा।
सीनियर स्‍केल में पदोन्‍नति के लिए वर्ष 2004 के अधिकारी गौरव राजपूत सेनानी पहल वाहिनी विसबल इंदौर, संजय कुमार एसपी रीवा, इरशाद वाली एसपी दतिया, कमांडेंट 32 वीं वाहिनी एसएएफ उज्‍जैन, अखिलेश झा एसपी हेड क्‍वार्टर इंदौर, आंनद प्रकाश सिंह कमांडेंट आरएपीटीसी इंदौर, प्रीतम सिंह उइके कंमाडेंट 8 वीं वाहिनी छिंदवाड़ा, डीसी चौधरी एसपी विदिशा,  आईपी अरजरिया एसपी(एचई) भोपाल, अनिल माहेश्‍वरी सेनानी 23 वीं वाहिनी, भोपाल, दीपक वर्मा सेनानी 25 वीं व‍ाहिनी, भोपाल, अशोक कुमार गोयल सेनानी 18 वीं वाहिनी शिवपुरी, एमएस सिकरवार एसपी जबलपुर, प्रेम बाबू शर्मा एआईजी पीएचक्‍यू, भोपाल, एके पाण्‍डे एसपी सिवनी, आरए चौबे एआईजी पीएचक्‍यू, भोपाल तथा एमएस वर्मा एसपी उज्‍जैन के नाम पर विचार होगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading