फराज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच जिला के शिवपुर ब्लाक रायगंज में कोटेदार की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। यहां रियल्टी चेक करने गए पत्रकार पर आग बबूला हुए कोटेदार ने गाली देते हुए दौड़ाकर जानलेवा हमला किया और झूठे मुक़दमे में फंसाने की दी धमकी दी।
ग्रामीणों द्वारा राशन कम तौलने का कोटेदार पर आरोप लगाया गया था, शिकायत पाकर पत्रकार रियल्टी चेक करने पहुंचे तो देखा की सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी है और सोसल डिस्टेंसिग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं साथ ही राशन कम तौलने का आरोप भी सही पाया गया। इस पर जब पत्रकार ने कोटेदार रमेश से बात की तो वह आग बबूला हो गया और कहने लगा कि जो करना है कर लो तुम्हारे जैसे पत्रकार बहुत देखे हैं, इस तरह बात करने पर जब पत्रकार ने मना किया तो दबंग कोटेदार अपने हाथ में ईंट लेकर गाली देते हुए दौड़ा लिया, पत्रकार ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
बहराइच थाना खैरीघाट अंतर्गत शिवपुर ब्लाक के रायगंज में रमेश कोटेदार द्वारा राशन कम तौलने की शिकायत लगातार आ रही थी, शिकायत पाकर अखंड भारत के रिपोर्टर भूपेंद्र सिंह उनके कैमरा मैन रामेश्वर अपने साथी के साथ कोटेदार के यहां पहुंचे जहां ग्रामीणों द्वारा दबंग कोटेदार के खिलाफ लगाया गया आरोप सत्य पाया गया जिसको लेकर जब भूपेंद्र ने कोटेदार से बात किया तो दबंग कोटेदार गुस्से से आग बबूला हो गया और धमकाने लगा कि तुम्हारे जैसे बहुत पत्रकार को देखा और मारा है जो तुम्हे उखाड़ना हो उखाड़ लो। जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो गाली देते हुए ईंट उठाकर मारने को दौड़ा, दबंग कोटेदार के हाथ में ईंट देखकर पत्रकार ने अपनी जान बचाना उचित समझा और वहां से किसी तरह भागे जिसकी शिकायत पत्रकार भूपेंद्र ने स्थानीय थाना में दिया। थाना प्रभारी ने कार्यवाही के आदेश दिए हैं। अब देखना यह है कि बहराइच प्रसाशन दबंग कोटेदार के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है, अभी दो दिन पूर्व एक और कोटेदार का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कोटेदार साफ साफ धमकी दे रहा था की चाहे SDM ही क्यों न आ जाये जिसमें प्रसाशन ने कोटेदार का मामला संज्ञान में लेकर कोटेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए हैं। अब देखना है कि रायगंज के दबंग कोटेदार के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है और पत्रकार को इंसाफ मिलता है या नहीं। इस लाकडाउन में पत्रकारों को खबरें बनाने में अपने जेब से डीजल पेट्रोल डलवा कर कड़कड़ाती धूप में खबर बनाता है ऊपर से दबंग पत्रकारों को मारने दौड़ते हैं और धमकियां मिलती हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.