त्रिवेंद्र जाट, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

पूरे विश्व में फैली कोरोना जैसी महामारी जिसके बचाव के लिये हमारे देश भारत के प्रधानमंत्री व मध्य प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री व सम्पूर्ण केन्द्रीय व राज्यकीय अधिकारी गण अपने अपने स्तर पर आम जनता के बचाव में लगे हुये हैं वैसा ही एक नजारा सागर जिले की देवरी तहसील में देखने मिल रहा है जो बड़ा हटके नज़ारा है, एक महिला अधिकारी जो कि नायब तहसीलदार के पद पर है वो महिला होकर भी 24 घंटे देवरी गौरझामर की जनता की सेवा व सुरक्षा मै रात दिन एक करके कडी मेहनत करते नजर आ रही है जो बर्तमान मै लेडी सिंघम के रूप में जानी जा रही है कोरोना जैसी महामारी पर शासन के निर्देशो का उल्लघन लापरवाही व नियम विरुद्ध कार्य करने वाले लोगो पर तुरंत कार्यवाही करती नजर आ रही है जिसके कारण नायब तहसील मेडम सुजाता विश्वकर्मा को लेडी सिंघम के नाम से जान रहे है लोग बही दूसरी ओर लेडी सिंघम का जनसेवा वाला भी रूप देखने मिल रहा है जहाँ गरीब निर्धन मजदूर लाचार भूखे लोगो को उनके घर जाकर भोजन, राशन तथा कोरोना से बचाव हेतु फेस मास्क सेनेटाइजर वितरित करती नजर आ रही है व लोगों के सामने हाथ जोडकर निवेदन करती हुई समझाइश दी कि घर मै ही रहे स्वस्थ रहे प्रशासन आपके हर दुख सुख में साथ है आपकी सभी समस्या का हल किया जायेगा प्रशासन आपकी सुरक्षा चाहता है।

प्रशासन के निर्देशो का पालन करके क्षेत्र व नगर तथा परिवार के हित मै सहयोग करे शासन के बताय गये नियमों का पालन करे व घर मै रहकर स्वस्थ रहे हाथ बार बार साबुन से धोये साथ ही कहीं भी भीड़ एकठ्ठा न करे न ही किसी को करने दे इसके साथ ही सिंघम लेडी अधिकारी ने अपने क्षेत्र सर्किल गौरझामर मै कर्मचारी गण व नगर रक्षा समिति सदस्यो व अन्य विभागो के कर्मचारीयो को भी सेनेटाइजर व फेस मास्क वितरित किये व सभी कर्मचारियो की ड्यूटी दौरान तारीफ कर उनका भी हौसला बढ़ाया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.