संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

आज 12 अप्रैल को गोपाल किरन समाज सेवी संस्था द्वारा श्रीमती संगीता शाक्य के मुख्य संरक्षक मार्गदर्शन में ग्वालियर की टीम द्वारा गरीब बस्तियों के पीछे बनी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले मजदूरों को भोजन वितरण का कार्य किया गया। संस्था ग्वालियर द्वारा 200 पैकेट भोजन वितरित किया गया एवं छोटे छोटे बच्चों को बिस्किट वितरित किये गए।
ज़ोन 9 और पिपरोनी में खाना वितरित किया जा रहा था, यहां प्रशासन के लोग भी मौजूद थे। यहाँ पर सभी के हाथ जहाँआरा (CC -VV) द्वारा सेनेटाइजर से साफ करा कर मास्क वितरित किये गए।

भोजन वितरण के समय सभी को सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सर्कल बना कर लोगों में दूरी स्थापित की साथ ही लोगों को देश में फैल रही महामारी कोरोना के बचाव एवं उसके भीषण नुकसान से अवगत कराया और सभी नियमों के पालन करने का आग्रह किया और जागृत किया।कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु अपने घरों में रहकर लॉक डाउन के नियमों का पालन करवाने के लिये आह्वान किया उसमें प्रशासन के साथ सहयोग करना चाहिए यह प्रयास हमारे हित में हैं। भोजन देने से पहले सभी के हाथ सेनेटाइजर से साफ कराए गए और देखा गया कि जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन लोगों को संस्था की कार्यकर्ता मंजू मसोरिया द्वारा तैयार किए गये मास्क वितरित किए गए। भोजन वितरण में संस्था की ओर से रनवीर सिंह, नवजीत सिंह, आमीन खान (एडवोकेट), हेमप्रकाश(राजू), आनंद सिंह, निम प्रकाश,(बल्लू), मान सिंह बौद्ध, जहाँआरा, भवानी राज (मुन्ना बिजली बाले) सुशील कदम, आर. ए.मित्तल, आमिन खान एडवोकेट, श्याम सिंह राठौर, रेनू गूर्जर, पुरुषोत्तम अर्गल, पवन नरवरिया, अरविंद सिंह विजय (रिसर्च स्कॉलर) आदि ने टीम में रहकर वितरण किया।
डॉ. अंजनी जलज (प्रो. गजराराजा मेडिकल कालेज), डॉ. कुसुम चौधरी जी ने चावल देकर सहयोग किया।
विजय शंकर निरत व्यावसायिक प्रिंटिंग प्रेस एवं पेट्रोल पंप
सिंगरौली मध्य प्रदेश, श्री किशोर श्रीवास्तव, डॉ. अलका श्रीवास्तव, सीआरओ-डीसीआरएफ, वीडियो वोलेंटियर ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.