कोविड-19 व लाॅक डाउन से उपजे हालात में सुभाष महरिया बने जरुरतमंदों का सहारा | New India Times

अशफ़ाक कायमखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

कोविड-19 व लाॅक डाउन से उपजे हालात में सुभाष महरिया बने जरुरतमंदों का सहारा | New India Times

शेखावाटी जनपद का दिल कहलाने वाले सीकर की माटी की खासियत रही है कि यहां जब जब भी किसी तरह की कूदरती आफतों का पहाड़ टूटा है तब तब इस माटी में जन्मा कोई ना कोई लाल जरुरतमंदों की मदद के लिये हिमालय की तरह आ खड़ा होकर आम-अवाम के दुख-तकलीफ का हिस्सेदार व मददगार बनकर आफतों के दंश को हलका करके आम अवाम का दिल जीत लेता है। कोरोना वायरस के प्रकोप को हल्का करने के लिये सरकार द्वारा लाॅक डाउन की घोषणा करने पर अनेक गरीब, लाचार व दिहाड़ी मजदूरों के सामने जीवन बचाने के लिये पेट को दो रोटी देने का भंयकर संकट आ खड़ा होने पर कूदन गांव के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले महरिया खानदान के लाडले व पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया ने उस विकट परिस्थितियों में भी एक क्षण गंवाए बिना जरुरतमंदों की मदद के लिये मोर्चा सम्भालते हुये अपने नेतृत्व में संचालित सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के बैनर तले प्रयाप्त खाद्य सामग्री के किट जरुरतमंदों तक पहुंचाने का जो काम शुरू करके उसको जारी रखे होने के सुखद अहसास उन जरुरतमंदों को सबसे अधिक हुआ होगा जिन तक उक्त खाद्य सामग्री के किट पहुंचे होंगे।
राजस्थान में कोविड-19 को लेकर 22 मार्च को लॉक डाउन की घोषणा होने के साथ ही अगले दिन से मजदूर, गरीब व दिहाड़ी मजदूरों के अलावा सीकर या सीकर के बाहर के प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ अन्य प्रदेशों के लोगों के सीकर में रहकर रोज कुआं खोदकर पानी पीने की कहावत की तरह रोज कमाकर खाने वालों के सामने अपने व परिवार के पेट की आग को बूझाने का संकट एक साथ आया तो उनमें से अधिकांश लोगों के मानो आसमान से हाथ छूट गये। लॉक डाउन के अगले दिन से सुभाष महरिया द्वारा खाद्य सामग्री के किट जरुरतमंदों तक पहुंचने लगे तो राहत की खबरें आने लगीं। सूत्र बताते हैं कि इसी बीच दिल्ली से एक बडे़ सिनीयर राजनीतिक लीडर का संदेश महरिया के पास आया कि उनके प्रदेश के बड़ी तादाद में सीकर में मौजूद लोगों के पास खाने के लिये कुछ नहीं है, उनका चूल्हा भी जल नहीं रहा तो बताते हैं कि महरिया ने उन सैकड़ों परिवारों को तूरंत प्रयाप्त खाद्य सामग्री पहुंचाकर उनका चूल्हा जलवाकर अपना इंसानी फर्ज निभाया।
जानकारी के अनुसार सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के कार्यकर्ता लगातार जरुरतमंदों तक बिना रुके खाद्य सामग्री लगातार पहुंचा रहे हैं। कार्यकर्ताओं के मुताबिक वो तो अपने स्तर पर यह कार्य अंजाम देने में लगे हुये हैं साथ ही पच्चीस-तीस पार्षदों को उनकी जरूरत के हिसाब से अलग से दस दस खाद्य सामग्री के किट उपलब्ध करवाने के अतिरिक्त अनेक सोशल वर्कर व राजनेताओं को भी उनके क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार किट उपलब्ध करवाये गये हैं जिनमें मैं भी अपने आपको शामिल पाता हूं।
हालांकि सुधीर महरिया स्मृति संस्थान के अलावा भी अनेक संस्थाओं ने राहत के कार्य किये हैं लेकिन लॉक डाउन की घोषणा के अगले दिन से शुरु करके अबतक लगातार खाद्य सामग्री किट देने वाली संस्था मात्र सुधीर महरिया स्मृति संस्थान ही है। जो संस्था आगे भी इस क्रम को जारी रखने का कह रही है। खाद्य सामग्री की जानकारी रखने वालों का मानना है कि एक परिवार के लिये पंद्रह दिन के लिये आवश्यक खाद्य सामग्री व अन्य जरूरत की चीजों का महरिया द्वारा बना कर उपलब्ध करवाये जाने वाले किट वितरण की तादाद को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि महरिया की निजी आय से अबतक 25-30 लाख रुपये आसानी से अबतक खर्च हो चुके होंगे। प्रत्येक किट में दस किलो आटा, दो तरह की दाल, तैल, चाय, चीनी, मसाला, साबुन, मास्क सहित अन्य सामग्री मोजूद होती है।
कुल मिलाकर यह है कि कोविड-19 व उसके बचाव के लिये जारी लॉक डाउन से उपजे हालात में अपनी निजी आय में से लाखों रुपये की खाद्य सामग्री जरुरतमंदों तक समय पर उपलब्ध करवाने वाले सीकर के लाल पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया की लगातार जारी कोशिशों की जीतनी तारीफ की जाये वो कम हांकी जायेगी। महरिया द्वारा संकट के हालत मे लोगो के साथ खड़ा होने से दुख के अहसास के सुखद अहसास मे तब्दील होने मे काफी मदद मिलना माना जा रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading