संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों के मद्देनजर और कोरोना से प्रभावितों को मदद देने के अनुक्रम में पिछले लगभग एक हफ्ते से ग्वालियर की “गोपाल किरन सामाजिक संस्था” के पदाधिकारी सर्वश्री श्रीप्रकाश सिंह निमराजे (अध्यक्ष), अहसान उल्ला पासा (सचिव), उल्ला पासा, डॉ. प्रवीण गौतम, एवं श्याम सिंह राठौर आदि श्रीमती संगीता शाक्य के मुख्य संरक्षण में रात-दिन स्वयं भूखे प्यासे रहकर अपने अथक प्रयास से ज़रूरतमंदों तक भोजन/अनाज, सिनेटाइजर और मास्क पहुंचा रहे हैं। यह कार्य ग्वालियर के विभिन्न संभागों में निरंतर किया जा रहा है।
इस पुनीत कार्य में सर्वश्री डॉ. अंजनि जलज, सरवेंद्र सिंह चौहान, एस.एल अटेरिया,के.एस.निमेष,डॉ. अलका श्रीवास्तव (अध्यक्ष, रानी लक्ष्मीबाई महिला नागरिक सहकारी बैंक) और दिल्ली की हैम सब साथ साथ संस्था का भी निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है।

इस कार्य हेतु फील्ड में संस्था की टीम श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, जहाँआरा, सुनीता गौतम, भवानी राज (मुन्ना), मान सिंह बोधा, अजय कुमार विजय, उपेन्द्र श्रीवास्तव, रेनू गूर्जर, आमिनखान(एडवोकेट), ईं. ज्योति दोहरे, महा मृत्यंजय, डॉ. कुसुम चौधरी, डॉ. एम. के. पिप्पल, पवन नरवरिया,मंजू मसोरिया, छाऊ लाल यादव, डॉ. पुरुषोत्तम अर्गल, राजू बाथम, युवराज खरे आदि के सहयोग से लगातर ज़रूरतमंदों की सेवा/संपर्क में है।
इसी क्रम में आज ग्वालियर शहर में लॉक डाउन के चलते गरीबों को सबके सहयोग से भोजन वितरण का कार्य किया गया इसमें ऊपर वर्णित टीम के सदस्यों द्वारा चिन्हित पॉइंट्स मुरार में कबीर कालोनी , तिकोनिया, शिव नगर, पुरानी (नदी पार टाल), शिरोल चौराहा, यातायात नगर, थाटीपुर, में गरीब बस्तियों में गरीबों को लगभग 200 पैकेट भोजन बांटे गए। इस कार्य में प्रशासन के लोग भी जुड़े हुए हैं और वार्ड नम्बर 21,22,23.28, 38,39, 60, 61 की चिन्हित बस्तियों में सहयोग का कार्य किया जा रहा है।
संस्था ने इस सामाजिक कार्य हेतु स्वैच्छिक रूप से दान देकर सहयोग करने वाले महानुभावों का भी आवाहन किया है कि वे आगे आकर दान दें और इस कार्य को और अधिक सफल बनायें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.