सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण पर नहीं चला बुलडोज़र, भ्रष्टाचार का लग रहा है आरोप | New India Times

रहीम शेरानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे प्रभावशाली अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण पर नहीं चला बुलडोज़र, भ्रष्टाचार का लग रहा है आरोप | New India Times

झाबुआ जिले के मेघनगर में प्रभाव शाली लोगों के अतिक्रमण अधिकांश सरकारी जमीनों पर होने के बाद भी प्रशासन बुलडोज़र नहीं चला पाया जबकि गरीबों के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया गया है। इस भेदभाव पूर्ण कार्रवाई से अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाया जा रहा है।

नगर के औद्योगिक क्षेत्र में पूर्व में चली अतिक्रमण हटाओ मुहिम में गरीब तबके के लोगों के घर, दुकान आदि आशियाने बिखेर दिए गए थे और कहा गया था कि अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब लगातार चलेगी और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। कुछ दिन पूर्व नगर में उन्हें चिन्हित करके हटाने का नोटिस सूचना पत्र देकर हटाने को कहा था लेकिन निर्धारित तिथि निकल जाने के बाद भी प्रभाव शाली लोगों द्वारा अपने अतिक्रमण नहीं हटाए गए जिसकी वजह से नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है और हर तरफ चर्चाएं चल रही हैं कि लगता प्रसाद बंट गई है इसलिए अतिक्रमण हटाओ मुहिम अब नहीं चलेगी।

By nit