उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण | New India Times

उपजिलाधिकारी के द्वारा आज दोपहर में अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहम्मदी का निरीक्षण किया जहां महिला वार्डों, प्रसव कक्ष एवं प्रांगण में मिली गन्दगी पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कमियों को शीघ्र सुधारने के आदेश अधीक्षक को दिये।उपजिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया औचक निरीक्षण | New India Times

अव्यवस्थाओं का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का जैसे चोली दामन का साथ हो गया है। प्रधानमंत्री का स्वच्छ भारत मिशन इस सरकारी अस्पताल में दम तोड़ता दिख जायेगा। हाल ही में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ने यहां की सफाई व्यवस्था को स्वयं अपनी आंखों से देखकर खासी नाराजगी जाहिर कर गये थे उसके बाद भी यहां बदलाव नज़र नहीं आये। आज दोपहर उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला अचानक अस्पताल पहुंच गईं और प्रसव कक्ष, प्रसूत महिला कक्ष तथा अन्दर बाहर के हाल देखकर खासी नाराजगी जाहिर की। प्रसव कक्ष की खिड़कियों से आ रहे हवा पर उन्होंने स्टाफ की जमकर क्लास ली और तुरन्त खिड़कियों को सर्दी भर पूरी तरह बन्द रखने की हिदायत दी तथा साफ-सफाई पर सख्ती के साथ अमल करने को कहा। एसडीएम ने प्रसव के लिये आई महिलाओं और उनके तीमारदारों आदि से भी बात-चीतकर हाल-चाल जाने।

By nit