अशफाक़ का़यममखानी, सीकर/जयपुर (राजस्थान), NIT:

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुभाष महरिया व पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया द्वारा अपने माता-पिता शांति देवी व ब्रजमोहन महरिया की याद में अपने आबाई गावं कूदन की राजकीय सीनियर विद्यालय के खेल मैदान को इंटरनेशनल पेरा मीटर अनुसार स्टेडियम का रुप दिया जायेगा। चार दिवारी सुदा करीब छत्तीस बीघा जमीन में बनने वाले उक्त स्टेडियम का शिलान्यास आज सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में सुभाष जी महरिया ने विधि-विधान से किया।

सुभाष महरिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि स्टेडियम का नाम सुधीर महरिया स्टेडियम होगा। स्टेडियम को बनाने का खर्चा उनके पूत्र विनीत महरिया द्वारा संचालित क्वालिटी माईंस एण्ड मिनरल कम्पनी वहन करेगी। सुभाष महरिया स्वयं राष्ट्रीय स्तर के एथलेटिक्स रहे हैं। कूदन गांव के अनेक राष्ट्रीय स्तर के फूटबाल खिलाड़ी रहे हैं। कूदन गांव रजवाड़ों के समय किसान आंदोलन के लिये प्रसिद्ध है। गांव से केन्द्रीय व राज्य सरकार में मंत्री रहने के अलावा चार लोग विधायक व एक सांसद रहे हैं। महरिया परिवार ने गांव में एक सभी सुविधाओं युक्त विशाल सामुदायिक अपने माता-पिता की याद में भवन भी बनाकर गांव वालों को सौंपा है।
कुल मिलाकर यह है कि कूदन गांव के आसपास गांवों में खेलों का प्रचलन काफी है। जगह जगह छोटे बड़े स्टेडियम मौजूद हैं लेकिन कुदन गांव का बनने वाला उक्त स्टेडियम विशाल व सभी विश्व स्तर की सुविधाओं व मापदण्ड वाला होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.