साबिर खान, मीरा-भाईंदर/मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की ने मालवण के राजकोट किल्ले पर स्थापित छत्रपती शिवाजी महाराज का पुतला धराशायी होने पर कांट्रेक्टर व मूर्ति के शिल्पकार के खिलाफ काशीमिरा नाका के छत्रपति शिवाजी महाराज अश्वारूढ़ भव्य पुतला के सामने मूक प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी के प्रदेश जनरल सेक्रेटरी पुर्व राज्यमंत्री व महानगर पालिका विरोधी पक्षनेता डॉ आसिफ शेख के नेतृत्व व मार्गदर्शन में मूक प्रदर्शन करते हुये फरार हुये पुतले के ठेकेदार व शिल्पकार को गिरफ्तार कर और जो भी दोषी पाये जाये उन सभी पर कड़ी कानूनी करवाई करने की माँग करते हुए फिर से उसी स्थान पर महाराष्ट्र व देश के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्यदिव्य रुवाबदार शानदार पुतला स्थापित करने की माँग की है। इस संदर्भ में मीरा भाईंदर के अपर तहसीलदार निलेश गौड को राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी की ओर से लिखित निवेदन देकर महाराष्ट्र व देशवासियों की आहत हूई भावना व घटना पर विरोध प्रदर्शन सरकार तक पहुँचाने को कहा है। इस अवसर पर महाराष्ट्र एनसीपी के जनरल सेक्रेटरी पूर्व राज्यमंत्री डॉ आसिफ शेख ने कहा कि भले ही हमारी पार्टी राज्य सरकार में शामिल है लेकिन महाराष्ट्र व देश की अस्मिता संस्कृति भावना पर आघात किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।करोड़ों रुपयों की लागत से बने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले में भी भ्रष्टाचार होने की वजह से ही ठेकेदार ने निकृष्ट दर्जे का मटेरियल इस्तेमाल किया होगा, कमीशन बांटा होगा जिसके कारण ही यह दुर्दैवी घटना हुए है। डॉ आसिफ शेख ने कहा के हमारे एनसीपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महाराष्ट्र के यशस्वी उप मुख्यमंत्री अजितदादा पवार ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों पर सख़्त कारवाई करने को सरकार से कहा है और इस घटना पर महाराष्ट्र व देशवासियों से माफी भी माँगी है।
एनसीपी के इस मूक आंदोलन में युवा अध्यक्ष जक्की पटेल, महिला अध्यक्ष ममता मोराईस, युवा प्रदेश महासचिव साजिद पटेल, रविंद्र कलस्कर, प्रमोद कांबले, विपुल जैन बंबोरी आदि युवा महिला अल्पसंख्यांक सेल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.