खीरों ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया मीना मंच | New India Times

सलमान चिश्ती, ब्यूरो चीफ, रायबरेली (यूपी), NIT:

खीरों ब्लाक संसाधन केंद्र में आयोजित किया गया मीना मंच | New India Times

खीरों ब्लाक के बीआरसी केंद्र पर आज गुरुवार को मीना सुगमकर्ता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मीना मचं को जीवंत और क्रियाशील बनाए जाने पर बल दिया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में मीना मंच को जीवंत और क्रियाशील होने से बालिकाओं को शिक्षा के साथ सुरक्षा और अपने प्रति आत्मविश्वास पैदा होगा। नोडल शिक्षिका वंदना सिंह, ज्योति ने मीना मंच के गठन के बारे में बताते हुए कहा गतिविधियां खेल तथा जीवन कौशल संबंधित कहानियों को सुगमकर्ता सुनाएं। नोडल शिक्षक राज संदर्भ दाता, श्यामजी ने कहा कि मीना प्रेरक पावर एंजिल, सुगमकर्ता तथा प्रधानाध्यापक को मिलकर काम करना होगा तभी मीना मंच को जमीन पर क्रियांवित किया जा सकेगा। बच्चों को लोकतांत्रिक व्यवस्था के बारे बताते हुए शिक्षण के साथ सामाजिकता का बोध कराया जाए। इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी रवि सिंह, शिक्षा संघ अध्यक्ष श्याम शरण, नोडल शिक्षिका वंदना सिंह, ज्योति, नोडल शिक्षक राज संदर्भ दाता, श्यामजी आदि उपस्थित रहे।

By nit