जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को देवरी पुलिस रंगे हाथों किया गिरफ्तार | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को देवरी पुलिस रंगे हाथों किया गिरफ्तार | New India Times

देवरी थाना पुलिस द्वारा संजय नगर स्थित एक आवास के आहाते में जुआ फड़ पर दांव लगाते हुए 6 जुआरियों को गिरप्तार कर उनके पास से नगदी, मोबाइल एवं ताश पत्ती जब्त की है।

देवरी थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि संजय नगर स्थित साहू के मकान के पास जुआ फड़ चल रहा है। जिस पर कार्रवाई कर 6 जुआरीयों को जुआ फड़ से पकड़ा गया है जिनके पास से 4940 रूपये नगद, 5 मोबाइल एवं ताश पत्ती जब्त की गई है। पुलिस द्वारा गिरप्तार आरोपियों देवी प्रसाद चक्रवर्ती, इरफान खान, परसोत्तम साहू, हकीम खान, अनिल रजक एवं कमलेश पटेल के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में उप निरीक्षक
धर्मेन्द्र यादव, आरक्षक राजीव तोमर, नरसिंह ठाकुर, हेमंत रजक, रूपेश लोधी एवं महिला आरक्षक बीना शामिल थी।

By nit