महिला सशक्तिकरण पर आधारित व्लॉग में नजर आएंगी सुपरमॉडल एक्ट्रेस सौम्या सिंह | New India Times

खालिद गौरी, लखनऊ (यूपी), NIT:

महिला सशक्तिकरण पर आधारित व्लॉग में नजर आएंगी सुपरमॉडल एक्ट्रेस सौम्या सिंह | New India Times

प्रख्यात सुपरमॉडल एक्ट्रेस सौम्या सिंह महिला सशक्तिकरण पर आधारित व्लॉग में दिखायी देंगी। अवार्ड विनिंग डायरेक्टर विपिन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस व्लॉग में महिलाओं के विभिन्न आयामों को दिखाया जायेगा।

अपने माता पिता को अपना आदर्श मानने वाली सौम्या सिंह बताती हैं कि जबसे उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा है हमेशा से उनकी ये दिली इच्छा रही है की वह ऐसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनें जिससे समाज मे व्याप्त कुरीतियों का अंत हो सके। इस व्लॉग के माध्यम से महिलाओ पर जो अत्याचार हो रहे है उसको मुहतोड़ जवाब देने की कोशिश की जाएगी।

विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाले इस व्लॉग की शूटिंग 13 जनवरी से शुरू होगी।

By nit