हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

समग्र शिक्षा अभियान के समेकित शिक्षा के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र लहरपुर में दिव्यांगता मूल्यांकन एवं प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रमोद कुमार गुप्ता ने अभिभावकों और शिक्षकों को दिव्यांग जनों के प्रति समाज के नजरिए को बदलने के लिए प्रेरित किया। शिविर में विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर परामर्श और निर्देश दिए गए। अभिभावकों और शिक्षकों का आवाहन करते हुए उप खंड शिक्षा अधिकारी रंजीत कुमार ने कहा कि आज के जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में दिव्यांगजन अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं, दिव्यांग को दया का पात्र ना मानकर उसे सम्मान और अधिकार देने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा अगर दिव्यांग जनों की पूरे अवसर और सही से देखभाल की जाए तो वह अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं और समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा प्रमोद कुमार गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि, दिव्यांग बच्चों के लिए शासन द्वारा बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं, अभिभावक उनका लाभ उठाकर दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाकर सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दे सकते हैं, आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दिव्यांग अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहे हैं, समग्र शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांगता परीक्षण प्रमाण पत्र, उपकरण, आवासीय शिविर तथा विशेष विद्यालय के साथ कई प्रकार की छात्रवृत्ति दी जा रही है व सरकारी नौकरी में आरक्षण भी दिया जा रहा है। आज के शिविर में कुल 156 दिव्यांग जनों के पंजीकरण किए गए, जिसमें से 122 दिव्यांग जनों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर शिक्षक अनवर अली, राजीव कुमार, रेखा गौतम, मनीष विश्वकर्मा, दिलीप बाजपेई, मस्तराम, अजय कुमार, पंकज कुमार वर्मा, सौरभ शुक्ला सहित भारी संख्या में शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।
