गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकरनगर (यूपी), NIT:

अकबरपुर नगरपालिका भवन में नवरात्रि महोत्सव एवं दशहरा महोत्सव लेकर दिए बैठक की गई।
पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता, व अधिशासी अधिकारी सुरेश मौर्य, ने नवरात्रि दशहरा महोत्सव पर नगरपालिका कर्मचारियों के साथ चर्चा की बैठक में पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज गुप्ता, जलकल जेई ओमप्रकाश, निर्माण जेई घनश्याम मौर्या, मौजूद रहे।
पालिका अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालिका अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक पर्व को आस्था उमंग के साथ मनाए तथा आयोजन स्थल की व्यवस्था बनाए रखें। नवरात्रि महोत्सव को लेकर बिजली व्यवस्था, साफ-सफाई, पानी, चूने का छिड़काव इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान रहे। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने नगरपालिका के कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी की नवरात्रि में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करें नवरात्रि में पानी की असुविधा ना हो आम जनता को विशेष ध्यान में रखें पंडाल के आसपास साफ सफाई की उचित व्यवस्था रहनी चाहिए पंडाल के बाहर बड़े-बड़े डस्टबिन को भी रखा जाए ताकि कचरा दूर तक ना फैले।
