प्रेरणा ऐप के विरोध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

प्रेरणा ऐप के विरोध में जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिम्मेदारों ने मुख्यमंत्री के नाम शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन | New India Times

प्रेरणा ऐप के विरोध में आज जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, महामंत्री अनुपम राही के नेतृत्व में शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी रणजीत कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शिक्षकों ने एक स्वर से प्रेरणा एप का विरोध करते हुए कहा कि यह शिक्षकों के हित में नहीं है इसलिए इसे वापस लिया जाना चाहिए।

इस मौके पर ज्ञान प्रकाश वर्मा अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ, आलोक वर्मा आजाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रमोद वर्मा, अनवर अली, नीलम कुमार, योगेश कुमार, अर्पित त्रिवेदी, नीरज देवी, दीपेंद्र, निखिल त्रिवेदी, सुरेंद्र वर्मा सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

By nit