शाहनवाज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
आल इंडिया उलमा वक़्फ़ बोर्ड और मुस्लिम वेल्फेयर कॉउंसलिंग की जानिब से टीम BBM का सम्मान के लिए एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें BBM टीम का सम्मानित किया गया।
टीम BBM के द्वारा समज के लिए किये गये कार्यों का उल्लेख किया गया जैसे गरीब घरों में हर माह राशन पहुंचाना, गरीब लोगों का अपनी तरफ से इलाज करवाना, गरीब बस्तियों में जा कर कपड़े बांटना प्रमुख है जिसमें टीम के सभी साथियों का योगदान रहता है। 
इस मौके पर अध्यक्ष टीम BBM भोपाल शोएब हाशमी, उमर खान, मुजीब उर रहमान, अमीर खान, इक़बाल खान, नईम खान, रशीद खान, आमीन उर रहमान, दानिश हाशमी, नावेद इब्राहिम, अमजद खान, सुफयान, अनस, शहिद, नोशू खान आदि लोग मौजूद रहे।
