वी.के.त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर-खीरी (यूपी), NIT:

गोला तहसील क्षेत्र के गांव बघमरा में जयराम सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक दिवसीय राष्ट्रीय तंबाकू निषेध नियंत्रण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला लखीमपुर खीरी एवं गोला नगर से पधारे हुए लोगों ने तंबाकू से होने वाले दुष्परिणामों को बताया एवं सभी छात्र छात्राओं को तंबाकू न खाने की शपथ दिलवाई क्योंकि युवा पीढ़ी धूम्रपान की चपेट में आ रही है जिससे घातक रूप से कैंसर, टीवी जैसी लाइलाज बीमारी हो रही है। पूरे साल में लाखों की संख्या में लोग इस बीमारी से मर रहे हैं। जयराम सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों ने ग्रामीणों, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं को जागरूक जागरूक किया।
कार्यक्रम में आए हुए लोगों ने बताया कि धूम्रपान पूरे देश में जब भी खत्म होगा जब हम लोग जागरूक होंगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक मुनेंद्र पाल सिंह, सोनू सिंह, कॉलेज के प्राचार्य अतुल कुमार सिंह, रवि शुक्ला, रविशंकर तिवारी, दिनेश वर्मा, शिरीष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
