मप्र के वन एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार ने उत्कृष्ट विद्यालय के (AC क्लासरूम) का किया निरीक्षण | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मप्र के वन एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार ने उत्कृष्ट विद्यालय के (AC क्लासरूम) का किया निरीक्षण | New India Times

प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमंग सिंघार ने मुरार स्थित उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। उत्कृष्ट विद्यालय मुरार में जन सहयोग के माध्यम से एक क्लासरूम को वातानुकूलित (AC) क्लासरूम बनाने के साथ ही मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके साथ ही एक आंगनबाड़ी केन्द्र को भी वातानुकूलित (AC) बनाकर मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रूप में विकसित करने का कार्य जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

प्रभारी मंत्री ने उत्कृष्ट विद्यालय में विकसित किए जा रहे कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी पहल है। इस पहल का अन्य स्कूलों में भी बाद में प्रयोग किया जाना चाहिए। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने बताया कि स्कूल में AC लगाने हेतु जिले के अधिकारियों ने भी एक-एक दिन का वेतन स्वेच्छा से प्रदान किया है।

निरीक्षण के दौरान पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, विधायक श्री प्रवीण पाठक, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन उपस्थित थे।

By nit