योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

नगर पंचायत बेलहरा में आउटसोर्सिंग पर रखे गए सफाई कर्मचारियों का वेतन भुगतान माह से नहीं किया गया है। नगर पंचायत बेलहरा के कर्मचारियों ने पिछले 03 माह का वेतन न मिलने पर अपनी फरियाद लेकर दर्जनों कर्मचारी गत मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील पहुंचे और डीएम के समक्ष पिछले 03 माह से वेतन न मिलने के बारे में अवगत कराया। डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा को नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों का तत्काल वेतन निर्गत कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के आदेश पर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के बकाया वेतन की पत्रावली तथा चेक तैयार कर नगर पंचायत अध्यक्षा के हस्ताक्षर कराने हेतु पत्रावली नगर पंचायत के लिपिक मोहम्मद नदीम को हस्ताक्षर कराने के लिए निर्देशित किया। नगर पंचायत के लिपिक मोहम्मद नदीम सफाई कर्मचारियों की वेतन पत्रावली लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष के भटुवामऊ आवास पहुंचे। नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों की वेतन पत्रावली नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने पास रोक ली और लिपिक मोहम्मद नदीम को बिना हस्ताक्षर कराए ही बैरंग वापस लौटा दिया।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर नगर पंचायत अध्यक्ष ने डीएम के आदेशों और निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया ?
आखिर क्या वजह है कि नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों को पिछले चार माह का वेतन नहीं मिला ?
ऐसी कौन सी वजह है जिसके कारण नगर पंचायत अध्यक्ष नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी के हस्ताक्षर करने के बावजूद नगर पंचायत अध्यक्षा ने हस्ताक्षर करने से इंकार क्यों कर दिया ?
मामला कुछ भी हो लेकिन नगर पंचायत बेलहरा के सफाई कर्मचारी पिछले 03 माह से वेतन न मिलने के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंच रहे हैं जिसका जिम्मेदार कौन है???
