प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार | New India Times

योगेश तिवारी, ब्यूरो चीफ, बाराबंकी (यूपी), NIT:

प्रतिबंधित मांस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, तीन आरोपी फरार | New India Times

भगवा कपड़े पहनकर कर प्रतिबंधित मांस की तस्करी करने की जानकारी पुलिस को मुखबिर द्वारा मिलने पर शनिवार को शेखपुर अलीपुर गाँव में दबिश के दौरान गोकशी करते हुए दो आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा जबकि उसके तीन साथी भागने में कामयाब सफल रहे।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मौके से 80 किलो मांस, अवशेष व उपकरण बरामद किए हैं।

इस सम्बंध में थाना प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलते ही शेखपुर अलीपुर गांव में दबिश दी गई। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां तीन लोग गोकशी कर रहे थे, पुलिस को देखकर तीनों ने भागने का प्रयास किया इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दो फरार हो गए। मौके से 80 किलो मांस और गोकशी करने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण तथा एक वेन UP 32, CV 3595 तथा सात मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। पकड़ गया आरोपी ग्राम शेख पुर अली पुर निवासी रहमतअली पुत्र पतेली थाना फतेहपुर का, दूसरा शादाब पुत्र अब्दुल लतीफ को पकड़ लिया गया है जबकि अन्य मौक़े से फरार हो गए हैं।

हिंदू युवा वाहिनी फतेहपुर के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पुलिस शेखपुर गांव में चल रही गोकशी को रंगे हाथों पकडाने में सहयोग किया है।

By nit