हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:
जमीअत उलमा लहरपुर की जानिब से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पूरे कस्बा लहरपुर में सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल एवं पैदल गणमान्य नागरिकों ने चल कर एक एक घर और चौराहों पर जनता को रोककर जनता को यह पैगाम दिया कि आपके वोट की कीमत क्या है और वह डालना कितना जरूरी है। जमीयत उलेमा लहरपुर के अध्यक्ष हाफिज जाकिर ने आवाम को संबोधित करते हुए बताया कि हम लोगों को बेदार होने की जरूरत है और अपने घरों में लोगों को समझाना है की शत प्रतिशत मतदान करना है और मतदान मैं अब किसी प्रकार का डर नहीं है क्योंकि पुलिस प्रशासन आपके साथ है।
रैली में मुख्य रूप से मुफ़्ती नासिर अली, मो० हाशिम अंसारी, समाजसेवी मोहम्मद हसीन अंसारी, मुफ्ती मोहम्मद मोनिश, मौलाना वकील अहमद, मोहम्मद अहमद बबलू, रेहान अहमद, अब्दुल हफीज, गुड्डू, मोहम्मद सुहैल, मोहम्मद इरफान, मो० शादाब, मो० तारीख, मोहम्मद आसिफ, हाफिज इरशाद अहमद, मौलाना मोहम्मद शोएब, शकील अहमद, अनीस अहमद, सानू, बुनियाद हुसैन अंसारी समेत सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। रैली के अंत में गुर खेत बाजार मस्जिद के पास सभी लोगों ने अपने मुल्क में अमन, चैन, सुकून और भाई चारा, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई एकता के लिए दुआ मांगी और दुआ के साथ सभी लोगों को शरबत पानी पिला कर रैली का समापन किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.