नसीम शेख, भोपाल (मप्र), NIT:
चुनावी माहौल में रात 9 बजे भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र के बाग़ फरहत अफ़ज़ा में कांग्रेस की चुनावी सभा में भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने भोपाल को रोल मॉडल बनाने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओ पर जमकर निशाना साधा।
जन सभा को दिग्विजय सिंह से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी और बाग़ फरहत अफ़ज़ा की बड़ी मस्ज़िद के पेश इमाम और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना मसीह आलम साहब ने भी संबोधित किया।
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में राहुल गांधी नेर्तत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश में साम्प्रदायिक ताकतों को जड़ से उखाड़ दिया जाएगा और भोपाल को देश में रोल मॉडल बनाया जाएगा। भोपाल में नए सिरे से रोज़गार के लिए कंपनी और फैक्टरियां डाली जाएंगी एजुकेशन को सबके लिए आम किया जाएगा। बेरोजगारी, बेकारी को दूर करके युवाओ को रोजगार दिया जाएगा। महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जुआ, सट्टे का कारोबार और गुंडागर्दी ख़त्म की जाएगी।
इसी के साथ ही दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ज़बरदस्त निशाना साधते हुए कहा कि भारत में सबसे बड़ा अभी तक का कोई झूठा प्रधानमंत्री हैं तो वो नरेंद्र मोदी हैं। उन्होंने कहा कि गूगल पर भी अगर सर्च करोगे की झूठा प्रधानमंत्री कौन हैं तो नाम आएगा नरेंद्र मोदी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी सपनों के सौदागर हैं, जनता को सपने दिखाते हैं पर पूरा नहीं करते। मोदी जी ने कहा था काला धन वापिस लाया जाएगा, सबके बैंक खातों में 15 लाख रूपए आएँगे, 2 करोड़ नौकरियां दी जाएंगी, भ्रष्टाचार ख़त्म किया जाएगा, आतंकवाद को जड़ से उखाड़ दिया जाएगा लेकिन मोदी जी अपना एक भी वादा पूरा नहीं कर पाए और नतीजा आपके सामने है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहाकि अमित शाह ने नोट बंदी के दौरान 1 करोड़ के नोट बदलने पर 32 लाख रुपए कमीशन का खाया था। इसी के साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को भी घेरे में लेते हुए कहाकि मामाजी 15 सालो से मध्य प्रदेश को खोखला कर रहे थे मामाजी को राज्य के विकास की जगह अपना विकास नज़र आ रहा था। मामाजी पर डम्पर घोटाला,रेत खनन घोटाला और व्यापमं जैसे बड़े घोटाले दर्ज हैं और वो मध्य प्रदेश में विकास की बात करते हैं। दिग्विजय सिंह ने भाजपा विधायक विश्वास सारंग का नाम लिए बिना कहाकि नरेला के विधायक मेरे पास मेरे चरण छूकर मुझसे अपना काम निकलवाने आते थे। इनकी साईकल खरीदने की हैसियत नहीं थी आज बड़ी,बड़ी गाड़ियों में घूमते हैं 10 साल से नरेला विधानसभा में गुंडों के ज़रीए और जुए,सट्टे के पैसे से अपनी राजनीति चलाने वाले होशियार जो जाए और अपने गुंडों को संभाल ले वर्ना इन गुंडों को संभालने के लिए दिग्विजय सिंह आ रहा हैं। आखिर में दिग्विजय सिंह ने भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पर हमला बोलते हुए कहाकि भाजपा को कोई नेता नहीं मिला जिसको मेरे खिलाफ उतारे। शिवराज से कहा तो उन्होंने मना कर दिया उमा भारती से कहा तो उन्होंने कहाकि दिग्विजय सिंह मेरे बड़े भाई की तरह हैं। आखिर में आरएसएस के कहने पर एक साध्वी को मेरे खिलाफ उतार दिया जिसे राजनीति की ABCD भी नहीं आती हैं। भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को चुनाव लड़ने नहीं उतारा बल्कि भोपाल की गंगा, जमुना तहज़ीब में जहर फैलाने और नफ़रतों के बाज़ार में साम्प्रदायिक फ़िज़ाओं को खराब करने के लिए उतारा है।
कांग्रेस की इस जनसभा में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व महापौर सुनील सूद, मौलाना मसीह आलम साहब, कांग्रेस सचिव क़ाज़ी आसिफ उद्दीन, अल्पसंख्यक कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष जहूर भाई, सलाह उद्दीन, फहीम भाई जमशेद आलम के साथ ही काफी तादात में कांग्रेस कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.