आवारा सांड के हमले में बुज़ुर्ग का फटा पेट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती | New India Times

हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

आवारा सांड के हमले में बुज़ुर्ग का फटा पेट, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती | New India Times

एक आवारा सांड ने गांव राही धोन्धी में एक किसान को बुरी तरह जख्मी कर दिया जिससे उसकी हालत गम्भीर हो गई। घायल की पहचान मुनौरी (80) पुत्र रेवती के रुप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार मुनौरी खाना खाकर गांव के बाहर स्थित मन्दिर पर जा रहा था कि तभी अचानक कहीं से घूमता हुआ आवारा सांड आ गया और मुनौरी पर अपनी सिंघों से प्रहार करने लगा। गांव के लोगों ने आवाज़ सुनी और दौड़ कर मुनौरी को सांड से बचाया तब तक मुनौरी गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। ग्रामीणों ने 108 नम्बर एम्बुलेन्स को बुलाकर घायल को एम्बुलेन्स के माध्यम से इलाज हेतु प्राथमिक चिकित्सालय परसेंडी भेज दिया। परसेंडी चिकित्सालय में हालत गंभीर देख कर चिकितसक ने जिला मुख्यालय सीतापुर रिफर कर दिया जहाँ जख्मी मुनौरी का इलाज चल रहा है। वही जख्मी की मानें तो उनका हाल लेने के लिए प्रशाशन की तरफ से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है।

इससे पूर्व भी उक्त आवारा जानवर लगभग 9 ग्रामीणों को अपना शिकार बना चुका है। लोगों ने बताया कि सांड आये दिन राहगीरों को अपने हमले का शिकार बनाता है, जिसमें कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आ चुकी हैं। गांव राही में बुज़ुर्ग मुनौरी को घायल कर दिया। बुज़ुर्ग का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है । हालात गंभीर बताई जा रही है।

By nit