स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा को लेकर कलेक्टर ने की बैठक | New India Times

पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा को लेकर कलेक्टर ने की बैठक | New India Times

ग्वालियर स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों में शहर वासियों को भागीदार बनाया जाए और स्कूली बच्चों को भी स्कूल में जाकर स्मार्ट सिटी की अवधारणा तथा शहर में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाए, उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को बाल भवन में स्मार्ट सिटी की बैठक में दिए हैं। बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में किए जा रहे कार्यों तथा आगामी कार्य योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी सहित स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।

By nit