पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

ग्वालियर स्मार्ट सिटी के द्वारा किए जा रहे कार्यों में शहर वासियों को भागीदार बनाया जाए और स्कूली बच्चों को भी स्कूल में जाकर स्मार्ट सिटी की अवधारणा तथा शहर में किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया जाए, उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने शनिवार को बाल भवन में स्मार्ट सिटी की बैठक में दिए हैं। बैठक में स्मार्ट सिटी के तहत शहर में किए जा रहे कार्यों तथा आगामी कार्य योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, सीईओ स्मार्ट सिटी श्री महिप तेजस्वी सहित स्मार्ट सिटी से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।
