कैलाश विजयवर्गीय ने इलेक्शन कमीशन से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत करते हुए मंत्रालय को कांग्रेस पार्टी का कार्यालय बनाने का लगाया आरोप | New India Times

नसीम शेख/अबरार अहमद खान, भोपाल (मप्र), NIT:

कैलाश विजयवर्गीय ने इलेक्शन कमीशन से मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की शिकायत करते हुए मंत्रालय को कांग्रेस पार्टी का कार्यालय बनाने का लगाया आरोप | New India Times

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पर मंत्रालय को पार्टी कार्यालय बनाने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन से शिकायत की है।

भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को एक शिकायती आवेदन और अन्य साक्ष्य देते हुए कहाकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वल्लभ भवन को कांग्रेस का कार्यलय बना दिया हैं। मुख्यमंत्री कांग्रेस पार्टी की सारी चुनावी तैयारी और प्लानिंग मंत्रालय में बैठ कर कर रहे हैं और लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलवा रहे हैं, ये आचार संहिता के उलघ्घन की श्रेणी में आता है।

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहाकि बहुजन समाज पार्टी के नेता बलबीर सिंह दंडोतिया और उनके 70 समर्थकों को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रालय में कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। कमलनाथ अपने पद का दुरूपयोग करके चुनाव की तैयारी में लगे अधिकारियों पर राजनेतिक दवाब बना रहे हैं। इसीलिए भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस में शामिल हुए बलबीर सिंह दंडोतिया पर चुनाव आयोग से शिकायती आवेदन और अन्य साक्ष्य देते हुए आचार संहिता के उलघ्घन के तहत कार्यवाही करने की माँग करती हैं।

By nit