हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

लहरपुर कोतवाली परिसर में आज आगामी त्यौहार के मद्देनजर शांति कमेटी की एक बैठक उप जिला अधिकारी सुरेश कुमार, क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस मौके पर उप जिलाधिकारी सुरेश कुमार ने सभी लोगों से त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली एक दूसरे से प्रेम भाव बढ़ाने का त्यौहार है, इस त्यौहार में सभी लोग पुराने गिले शिकवे भूलकर प्यार व एकता से त्योहार मनाते हैं। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि लहरपुर आपसी भाईचारे की मिसाल है उसी को कायम रखते हुए आप सभी मिलजुल कर प्यार व एकता से त्योहार मनाए। इस मौके पर उन्होंने सभी से अपील की की चुनाव के तहत आदर्श आचार संहिता लागू है इसलिए कोई भी ऐसा काम न करें जिसमें आचार संहिता का उल्लंघन हो। कोतवाली प्रभारी चैंपियन लाल ने कहा कि त्यौहार और क्षेत्र आप सब का है पुलिस आपकी सहायता और सहयोग के लिए है आप लोग सभी अपने आस-पड़ोस पर नजर रखें अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को दें कोई भी छोटी बड़ी घटना है उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें पुलिस आपकी सहायता तुरंत करेगी। इस मौके पर भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, सभासद, क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित थे।
