हाशिम अंसारी, ब्यूरो चीफ, सीतापुर (यूपी), NIT:

सिधौली कोतवाली पुलिस ने बड़ी संख्या में शराब की बोतलें बरामद कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नेशनल हाइवे पर एक पिकप बुलेरो गाड़ी को पकड़ कर उसमें से भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित शराब पकड़ी है।
सिधौली कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे के विसवां चौराहे के निकट एक बुलेरो पिकप संख्या UP 25 BT 1228 को रोक कर तलाशी ली तो उसमें बड़ी संख्या में शाराब बरामद हुई जिसके बाद चालक सहित दो लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। पिकप में संतरों के बीच में भारी मात्रा में शराब कि पेटियां बरामद हुई हैं। सूत्र के अनुसार लगभग एक सौ बीस पेटियां हरियाणा निर्मित शराब पिकप में मौजूद थी। भारी मात्रा में मिली शराब से हड़कम्प मच गया है। वहीं उपजिलाधिजारी सन्तोष कुमार राय व आबकारी विभाग के अधिकारी भी कोतवाली पहुँच गए और पकड़ी गई शराब को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। पता चला की उक्त 120 पेटी शराब हरियाणा से लखनऊ होते हुए बिहार जा रही थी। वहीं इंस्पेक्टर खैराबाद अजय कुमार की जबरदस्त नेटवर्क और सिधौली कोतवाली प्रभारी सजंय कुमार की मदद से मिली इस सफलता से पुलिस विभाग खुद अपनी पीठ थपथपा रहा है। हिरासत में लिए गए आरोपी राजकुमार सिंह पुत्र सुमेर सिंह, रोहताश सिंह पुत्र रामसिंह ग्राम कूडल तहसील लोहारू जिला भिमानी हरियाणा ने बताया कि विहार में शराब बंदी है इसलिए वहाँ शराब के अच्छे दाम मिल जाते हैं।
