परेशानी में मोबाइल का एक बटन दबाने पर तत्काल मिलेगी पुलिस की मदद, महिला सुरक्षा को लेकर मप्र पुलिस ने मोबाइल ऐप और पोर्टल किया शुरु | New India Times

शिल्पा शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT:

परेशानी में मोबाइल का एक बटन दबाने पर तत्काल मिलेगी पुलिस की मदद, महिला सुरक्षा को लेकर मप्र पुलिस ने मोबाइल ऐप और पोर्टल किया शुरु | New India Times

महिला सुरक्षा को लेकर मध्यप्रदेश पुलिस ने एमपी ई-कॉप मोबाइल ऐप और पोर्टल सेवा शुरू की है। इसके माध्यम से मुसीबत के वक्त केवल एक बटन दबाने भर से ही महिला को तुरंत मदद मिलने का दावा किया गया है।

एमपी ई-कॉप मोबाइल ऐप में एसओएस की सुविधा दी गई है। महिला द्वारा यह बटन दबाते ही ऐप में पहले से चुने गए फोन नंबरों पर सहायता की जरूरत का एसएमएस पहुंच जाएगा। ऐप की सहायता से कोई भी महिला मुश्किल के वक्त एक बार में अधिकतम पांच नंबरों पर सहायता का संदेश भेज सकती है। महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर कंट्रोल के लिए विशेष कार्य-योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा साइबर अपराध की आशंकाओं में एमपी ई-कॉप ऐप महतत्पुण् साबित होगा।

इस ऐप की जानकारी देने के लिए ग्रुरुवार की शाम 7 बजे विश्विद्यालय प्रभारी टीआई प्रतिभा श्रीवास्तव व महिला थाना से एसआई हेमलता के द्वारा जीवाजी यूनिवर्सटी परिसर में गर्ल्स छात्रावास में छात्राओं को इस ऐप के इस्तेमाल व इसके महत्त्व के विषय में जानकारी दी और छात्राओं को भरोसा दिलाया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा के लिए ततपर है।

By nit