संदीप शुक्ला, ब्यूरो चीफ, ग्वालियर (मप्र), NIT:

मुख्य आयकर आयुक्त मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ अजय चौहान के प्रथम ग्वालियर आगमन पर टैक्स बार एसोसिएशन ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर आयुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें सख्त निर्देश दिए कि टारगेट पूरा कराने का प्रयास करें।
बैठक के बाद मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोगों के माध्यम से मैं आयकरदातों से अपील करता हूं कि जो भी करदाता हैं वह मार्च माह के अंत से पहले अपना टैक्स भरें और समय पर सही तरीके से भरें। उन्होंने कहाकि जो आयकरदाता एडवांस टैक्स पूरा नहीं भरते वो अपना एडवांस टैक्स सही तरीके से वित्तीय वर्ष 2018-19 में रिटन फाइल करें। रिफंड लेने वाले करदाता अवश्य इसी वित्तिय वर्ष में जमा करें।
मध्यप्रदेश/ छत्तीसगढ़ का टारगेट जल्द पूरा होगा
आयुक्त श्री चौहान ने बताया की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का इस वर्ष का टारगेट 25 हजार 540 करोड़ का दिया गया था, टारगेट के मुताबित हम 16 हजार 70 करोड़ तक पहुंच गए हैं जो पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक है।
आयकर विस्तार योजना की लागू
मप्र/छत्तीसगढ़ के मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने बताया की हमने आयकरदाता विस्तार योजना शुरू की है जिसके तहत ग्वालियर में नए करदाता जोड़ने का टारगेट 69381 था जबकि हमने टारगेट से अधिक 81358 नए आयकरदाता जोड़े हैं जो टारगेट से 17.50% ऊपर है।
उन्होंने कहाकि जितने भी लोगों ने टेक्स नहीं भरे हैं उनपर कार्यवाही की, हमने ऐसे करदाताओ से अपील की है जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख से ऊपर है वह इसी वित्तीय वर्ष 2018-19 में अपना रिटर्न भर दें।
श्री चौहान ने कहा कि हमने रजिस्टार ऑफ कम्पनी ग्वालियर आरओसी से एक लिस्ट निकाली कि कितने राइट कॉरपरेट एसोसिएट हैं तो हमने 3609 चिन्हित किये जो आरओसी के सामने स्टेटमेंट भरते हैं पर टैक्स नही भरते हैं, ऐसे लोगों पर हमने कार्यवाही की है।
टैक्स रिटर्न पिरपेयर्स के माध्यम से भरें सही रिटर्न
श्री चौहान ने कहा कि अगर कोई सीए आम करदाता को सही जानकारी नहीं देता और उन्हें गुमराह करता है तो आयकरदाता हमारे टैक्स रिटन पिरपेयर्स (टीआरपी) के माध्यम से टैक्स रिटर्न मात्र 250 रू देकर भर सकते हैं।
ग्वालियर का टारगेट करेंगे पूरा
आयुक्त ने कहा कि ग्वालियर का टारगेट 377 करोड़ दिया गया था और अभी तक हम 140 करोड़ तक पहुंच चुके हैं जो पिछले वर्ष की अपेक्षा जाएदा है और आखरी दिन तक हमारे अफसर काम पर रहेंगे और टारगेट पूरा करने का प्रयास रहेगा। अजय कुमार चौहान ने कहा कि हम टारगेट पूरा करने में पूरे हिंदुस्तान में सबसे आगे हैं। 93% तक टारगेट पूरा किया है।
अंत में उन्होंने सभी करदाताओ से अपील की है कि निडर होकर बगैर भय के कर चुकाएं और एक अच्छे देशभक्त होने का परिचय दें।
