पवन परूथी/गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
ग्वालियर स्थित दाल बाजार में व्यापारियों के कार्यक्रम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के विकास के लिए व्यापारियों से आगे आने को कहा और कहा कि मैं एक नया अस्पताल बनवाने जा रहा हूँ जिससे आप सब को दिल्ली और मुम्बई न जाना पड़े। मार्क हॉस्पिटल की जमीन गोले के मंदिर के पास वहाँ भी एक निजी क्षेत्र का एक आधुनिक अस्पताल बनना चाइये, डीआरडीओ की जो महत्वकांक्षी योजना है चाहें साड़ा में हो 2000 करोड़ का वो निवेश करना चाहते हैं ।।
श्री सिंधिया ने कहा कि 2014 में मोदी जी की सरकार बनी तो वो ग्वालियर से हवाई सेवाएं भी ले गए .. कांग्रेस की सरकार मई में दोबारा एयरबस A319 लेकर आएगी मगर हम एक छोटा नागरिक हवाई अड्डा भी हम लोग बनाने की कोशिश करेंगे, सोनचिरइया का अभ्यारण बहुत पुराना मामला है मेरे पूज्य पिताजी के समय से अब कांग्रेस की सरकार प्रदेश में स्थापित है उस मामले को पूर्ण तरीके से मैं हल करने की कोशिश करूंगा, ग्वालियर का विकास, आपका विकास और उद्योगीकरण मेरे लिए प्राथमिकता है मालनपुर में, बानमोर में और ग्वालियर में … ग्वालियर को उद्योग का केंद्र हमे बनाना ही होगा तभी हमारे नोजवानो को रोजगार मिलेगा और आप लोगो को व्यापार का नया स्रोत मिलेगा ये विश्वास में आपको दिलाता हूँ और कमलनाथ जी के साथ मिलकर एक नया नक्शा साड़ा और जीडीए के लिए भी हम लोग बनाएंगे, आपका और हमारा जो सतत सम्पर्क है सतत सम्वाद है राजनेतिक नहीं लेकिन पारिवारिक है… इस सम्बंध को जारी रखना। मैं आपके लिए निरंतर प्रयासरत हुँ .. मैं आपका था, आपका हुँ और जिंदगी की आखिरी सांस तक आपका रहूंगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.