मांगें मानने पर निगम आयुक्त और महापौर का किया गया स्वागत, ज्ञापन सौंप कर बेरोजगारों के लिए की गई थी नौकरी की मांग | New India Times

मेहलक़ा अंसारी, ब्यूरो चीफ बुरहानपुर (मप्र), NIT:

मांगें मानने पर निगम आयुक्त और महापौर का किया गया स्वागत, ज्ञापन सौंप कर बेरोजगारों के लिए की गई थी नौकरी की मांग | New India Times

वाल्मीकि संगठन द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पत्र की विभिन्न मांगे मानने पर आज वाल्मीकि (मेहतर) समाज के लोगों ने नगर पालिक निगम कार्यालय पहुंचकर निगम आयुक्त पवन सिंह और निगम महापौर अनिल भोसले का भव्य स्वागत कर उनके लिए जिंदाबाद के नारे लगाए और आभार व्यक्त किया। संस्थापक अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सफाई कर्मचारियों को ऑनलाइन वेतन और विभिन्न अवकाश दिए जाने की मांग की गई थी। जिसको निगम आयुक्त एवं महापौर ने गंभीरता से लेते हुए विभिन्न मांगों को तुरंत माना, जिसके चलते आज वाल्मिकी संगठन के पदाधिकारियों एवं समाज के लोगों ने संयुक्त रूप से आयुक्त एवं महापौर का भव्य स्वागत किया। जंगाले ने कहा कि भविष्य में भी निगम प्रशासन से यही अपेक्षा और उम्मीद है कि निगम कर्मियों का कहीं शोषण नहीं हो और उन्हें उनके हक और अधिकारों से भी वंचित नहीं रखा जाए। सैकड़ों की संख्या में निगम कार्यालय पहुंचे वाल्मीकि संगठन के लोगों ने निगम आयुक्त एवं महापौर को समाज के बेरोजगार लोगों को नौकरी देने हेतु ज्ञापन भी दिया। जिसमें मांग की गई की वाल्मीकि संगठन और अधिकारियों की टीम गठित करके सर्वे के आधार पर बेरोजगार लोगों को स्थाई रूप से निगम के अधीनस्थ सफाई कर्मी सहित विभिन्न पदों पर नौकरी प्रदान की जाए। जंगाले ने बताया कि वाल्मीकि संगठन पदाधिकारी और निगम अधिकारियों के दल द्वारा समाज के बेरोजगार लोगों का सर्वे कर ऐसे लोग जिनके घर सभी लोग बेरोजगार है उन्हें नौकरी के लिए सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाए और ठेका पद्धति को पूर्ण रूप से समाप्त किया जाए। भविष्य में सफाई कार्य करवाने हेतु ठेका किसी भी व्यक्ति को नहीं दिया जाए क्योंकि ठेका पद्धति में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ज्ञापन पर निगम आयुक्त और महापौर ने समाज जनों को आश्वस्त किया है कि ज्ञापन पर जल्दी ही कार्रवाई करेंगे।

इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष उमेश जंगाले, कन्हैया संगेले, रूपेश कछवाए, नितिन डूलगूज, श्याम सारवन, रवि शिंगोतिया, कमल बोयत, सहदेव बोयत, अनिल पारोचे, राजू गोडियाले, यादव करोसिया, रमेश कछवाए, नरेश अठवाल, लाखन बोयत, गोविंदा करोसिया, दीपक भगत, अक्षय हिंडोले, रवि जंगाले, धरम सौदे, जीतू इंदौरे, सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading