राजस्थान के शेखावाटी जनपद में लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं सम्भावित उम्मीदवार | New India Times

अशफाक कायमखानी, सीकर /जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान के शेखावाटी जनपद में लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे हैं सम्भावित उम्मीदवार | New India Times

राजस्थान सरकार का मंत्रीमंडल का विस्तार अभी दो दिन बाद होना है लेकिन शेखावाटी जनपद की तीनों लोकसभा क्षेत्रों से सम्भावित उम्मीदवारों ने अपने स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारी तेजी के साथ शूरु करके कड़कड़ाती ठंडक में भी सियासी गरमाहट लाकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में नये तरीक़े से उर्जा का संचार करने की कोशिश में लग चुके हैं।
झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद संतोष अहलावत के अलावा पूर्व विधायक प्रैम सिंह बाजोर का नाम खासा चर्चा में है। वही कांग्रेस की तरफ से पूर्व जिला प्रमुख राजबाला व पूर्व विधायक श्रवण कुमार में से किसी एक की उम्मीदवारी का होना तय माना जा रहा है। इसी तरह सीकर से भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद सुमेदानंद महाराज व कांग्रेस की तरफ से पूर्व केद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के मध्य ही मुकाबला होना तय है। चूरु से भाजपा की तरफ से वर्तमान सांसद राहुल कस्वां व कांग्रेस की तरफ से पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी या फिर रफीक मण्डेलीया में से एक उम्मीदवार आना तय माना जा रहा है।
हालांकि विधानसभा चुनावों के मुकाबले लोकसभा चुनाव में अलग अलग सियासी समीकरणों का बनना तय माना जा रहा है। बिना मांगे केवल भाजपा के डर के मारे मुस्लिम मतों का कांग्रेस की तरफ आना तय है। वहीं थ्री एससीएसटी कानून व आरक्षण एवं विभागीय तरक्की में आरक्षण को लेकर भाजपा से चली नाराजगी के चलते दलित समुदाय का एवं किसान का कर्जा माफ करने के अलावा प्रदेश की सत्ता के साथ चलने की आदत अनुसार जाट समुदाय का कांग्रेस की तरफ आना सियासी जानकार पक्का मान रहे हैं। लेकिन विधानसभा में तत्कालीन मुख्यमंत्री राजे से नाराजगी के चलते राजपूत समाज का एक खासा प्रतिशत अब कांग्रेस की बजाय भाजपा की तरफ ही लोटना माना जा रहा है।
हाल ही में सम्पन्न हुये विधानसभा चुनावों में शेखावाटी जनपद की कुल 21 सीटों में से एक सीट पर बसपा व एक पर निर्दलीय एवं चार पर भाजपा के जीतने के अलावा पंद्रह पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। लेकिन विधानसभा के मुकाबले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक समीकरण अलग तरह से बनते नजर आयेंगे। बसपा, रालोपा व माकपा अगर लोकसभा चुनावों मे यहां उम्मीदवार लड़ाते हैं तो वो मत कुतर कर कांग्रेस को कितना नूक्सान पहुंचाते है। उस हालात में भाजपा उम्मीदवार कितना कुछ गुणा भाग बैठाने में सफल होते है। यह सब उम्मीदवार तय होने के बाद ठीक से आंकलन हो पायेगा पर परिपाटी के मुताबिक प्रदेश की सरकार के दल के पक्ष में लोकसभा रिजल्ट आने से तो आज के समय कांग्रेस का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है।
कुल मिलाकर यह है कि जाट-मुस्लिम व दलित मतदाताओं के अलावा गहलोत व पायलट के कारण माली व गूजर मतदाताओं का समर्थन कांग्रेस उम्मीदवारों को भरपूर मिलना तय माना जा रहा है। जबकि भाजपा स्वर्ण व राजपूत मतदाताओं के अलावा मुल पिछड़ा वर्ग को फोकस करके चुनाव जीतने की भरपूर कोशिश करके सीट निकालने की कोशिश करेगी पर आज के हालात में मोदी इफेक्ट के बावजूद कांग्रेस का ही जनपद में पलड़ा भारी नजर आ रहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading