सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर आईडी बनवाना अनिवार्य | New India Times

राकेश यादव, देवरी/सागर (मप्र), NIT:

अब किसानों को सरकारी योजनाओं, अनुदानों ,फसल बीमा ,किसान सम्मान निधि ,किसान मृदा, स्वास्थ्य कार्ड आदि लाभकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी किसान पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य हो गया है।
भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सभी किसानों को फार्मर आईडी विशेष पहचान संख्या के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
देवरी तहसील में 72252 भू स्वामी की फार्मर आईडी बनाया जाना शेष है। अभी तक कुल 31186 किसने की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है।
देवरी तहसील में फार्मर आईडी बनवाने के लिए तहसीलदार प्रीति रानी चौरसिया द्वारा किसानों से अपील की गई है। किसानों के नाम जारी एक सूचना में तहसीलदार ने किसानों को जानकारी देते हुए बताएगी फार्मर आईडी बनवाने के लिए कृषि विभाग कार्यालय ,जन सेवा केंद्र ,ग्राम पंचायत , कृषि विस्तार अधिकारी ,पटवारी एवं ग्राम के सर्वेयर संपर्क कर फार्मर आईडी बनवाना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि फार्मर आईडी बन जाने के बाद किसानों का समस्त कृषि संबंधी डाटा सुरक्षित रहेगा। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को बार-बार दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं होगी। फार्मर आईडी बनवाना निशुल्क है जिसके लिए किस को आधार कार्ड भूमि संबंधी दस्तावेज खसरा खतौनी बैंक खाता का विवरण और मोबाइल नंबर के आधार पर फार्मर आईडी बनाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिन किसानों ने पूर्व में फार्मर आईडी बनवाते समय एक अथवा कुछ खसरों लिंक कराया है,वह उनके शेष खसरा को लिंक किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि किसान द्वारा सभी खसरों को फार्मर आईडी से लिंक नहीं कराया गया है तो भविष्य में संबंधित भूमि पर आधारित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
तहसील कार्यालय में फारवर्ड फार्मर आईडी के प्रभारी मनोज पांडे ने बताया कि पीएम किसान का लाभ लेने वाले 31964 किसानों में से 29951 किसानों की
फार्मर आईडी बन चुकी है। जिसमें 2013 किसानों की फार्मर आईडी बनना शेष है।
वही पूरी देवरी तहसील में 104438 भूमिधारी किसान हैं। जिसमें कुल 31186 किसानो की फार्मर आईडी बन चुकी है। 72252 किसानों की फार्मर आईडी बने जाना शेष है।