मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, मुंबई (महाराष्ट्र), NIT:
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य को संवारने और उन्हें सही दिशा देने के उद्देश्य से अंजुमन तबलीग़ुल इस्लाम, कुर्ला तालीमी सभा उर्दू हाई स्कूल में शनिवार, 3 जनवरी को एसएससी के विद्यार्थियों के लिए कैरियर गाइडेंस एवं मोटिवेशनल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दसवीं कक्षा के छात्र खान अब्दुल्ला अब्दुल मतीन द्वारा की गई प्रभावी तिलावत-ए-क़ुरआन से हुई। इस शैक्षणिक व मार्गदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के जॉइंट सेक्रेटरी जनाब अब्दुर्रहीम ख़ान साहब ने की, जबकि प्रिंसिपल सुश्री नूरुस्सबा ख़ालिद अंसारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।
कैरियर गाइडेंस सत्र को संबोधित करने के लिए शहर के अनुभवी शिक्षा-विशेषज्ञ आमंत्रित किए गए, जिनमें
जनाब रिज़वान हमनवा (हाशमिया हाई स्कूल, मुंबई),
जनाब मुस्तफ़ा अब्बास (अंजुमन ख़ैरुल इस्लाम, कुर्ला),
जनाब शाह मोहम्मद अहमद उर्फ़ अबरार अहमद (डायरेक्टर, एक्सपर्ट क्लासेस एवं रिसर्च स्कॉलर)
तथा जनाब अकबर ख़ान (अंजुमन रफ़ीक़ुल इस्लाम, गोवंडी) शामिल थे।
विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दसवीं के बाद उपलब्ध विज्ञान, वाणिज्य, कला, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल एजुकेशन, आईटी तथा स्किल-डेवलपमेंट जैसे विकल्पों के बारे में मार्गदर्शन दिया। साथ ही नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, समय प्रबंधन, आत्मविश्वास और सही निर्णय-क्षमता पर भी उपयोगी सुझाव दिए, जिससे छात्रों में नई ऊर्जा और जागरूकता आई।
कार्यक्रम के समापन पर अंजुमन तबलीग़ुल इस्लाम के जनरल सेक्रेटरी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल महोदया ने भी प्रबंधन समिति और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने की उम्मीद जताई।
अंजुमन के अध्यक्ष जनाब सैयद वसीम साहब, जनरल सेक्रेटरी जनाब अब्दुल वाहिद ख़ान साहब और जॉइंट सेक्रेटरी जनाब अब्दुर्रहीम ख़ान साहब ने प्रेरक वक्ताओं और शिक्षक-मार्गदर्शकों को स्मृति-चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री तस्नीम अज़हरुद्दीन क़ाज़ी ने सरल और प्रभावशाली शैली में किया। कुल मिलाकर, यह कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा इसकी सराहना की गई।
