मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
जुन्नारदेव के अंतर्गत ग्राम पंचायत पालाचौरई में मनरेगा योजना के तहत लगभग ₹14,98,000 की लागत से निर्मित पुलिया की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठे हैं। निर्माण के लगभग एक साल बाद पुलिया के फ्लोर से गिट्टी उखड़ने लगी है, जिससे निर्माण में लापरवाही और घटिया सामग्री के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है।
पंचगण और पेसा एक्ट समिति के सदस्यों ने इस मामले में जनपद सीईओ से जांच की मांग की है। शिकायत में बताया गया कि पुलिया निर्माण में सीमेंट और गिट्टी की पकड़ कमजोर है, दोनों तरफ 10 मीटर की सीसी रोड का निर्माण भी गुणवत्ताहीन तरीके से किया गया है।
शिकायत में आरोप है कि घटिया सीमेंट और धूल-मिट्टी वाला मिश्रण इस्तेमाल कर पुलिया तैयार की गई और आधा-अधूरा निर्माण करने के बावजूद लगभग 15 लाख रुपए की राशि जारी कर दी गई।
ग्रामीणों और शिकायतकर्ताओं में मेहरबान कमरे, रघुवीर उईके, रामकली बाई, सरोज भट्टी और नंदा परतेती शामिल हैं, जिन्होंने इस पुलिया की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और उचित जांच कराने की मांग की।
