1.494 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, खकनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

1.494 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार, खकनार पुलिस की बड़ी कार्रवाई | New India Times

बुरहानपुर पुलिस आली जनाब कप्तान देवेन्द्र पाटीदार द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। उन के निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर श्री निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दिनांक 21/06/2025 को थाना प्रभारी अभिषेक जाधव व्दारा विशेष टीम बनाई गई टीम को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम तुकईथड का सुरेन्द्र पिता प्रहलाद राजपुत, जोकि अवैध तौर पर गांजे का व्यवसाय एवं विक्रय करता है जो आज शाम करीबन 06.30 से 07.00 बजे के बीच गांजा लेकर चिडियामाल तरफ से तुकईथड पैदल आने वाला है। सूचना पर अमल करते हुए सउनि अमित हनोतिया, सउनि तारक अली, प्रआर निखिलेश, प्रआर शादाब, आरक्षक खुमसिंह,  आरक्षक जितेन्द्र, आरक्षक बनसिंह, आरक्षक चालक संदीप मय शासकीय वाहन विवेचना सामग्री एवं पंचानो के रवाना हुए।

ग्राम तुकईथड में चिडियामाल फाटे के आगे बहु उद्देशीय वाणिज्यिक कृषक सेवा केन्द्र के गेट के पास छुपकर खडे रहे। कुछ देर बाद एक व्यक्ति मुखबिर व्दारा बताए हुलिये के अपने हाथो में थैली लेकर आते दिखा। जिसे फोर्स एवं पंचानो की मदद से घेराबंदी कर रोका जिसका नाम पता पुछते अपना नाम सुरेन्द्र पिता प्रहलाद राजपुत उम्र 65 साल निवासी ग्राम तुकईथड का होना बताया गया। उक्त व्यक्ति को धारा 50 NDPS Act का सूचनापत्र तलाशी हेतु सूचित किया गया। उक्त व्यक्ति के हाथ में रखी थैली को चैक करते उसमे फुलदार, कलीदार, बीजयुक्त, पत्तीनुमा जैसा पदार्थ पाया गया।

उक्त पदार्थ को फोर्स एवं पंचान व्दारा सूंघते गांजा होना पाया गया। जिसे इलेक्ट्रॉनिक तोल काटे पर वजन करते 1.494 किलो ग्राम किमती 15000/- का पाया गया जिसे आरोपी सुरेन्द्र के कब्जे से जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना खकनार पर अपराध क्रमांक 306/2025 धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से उक्त गांजे के संबंध में पुछताछ की जा रही है। आरोपी सुरेन्द्र पिता प्रहलाद राजपुत के विरूद्ध वर्ष 2020 में भी एक NDPS Act का अपराध क्रमांक 570/2020 धारा 8/20 NDPS Act का पंजीबद्ध किया गया था। उक्त प्रकरण में आरोपी के कब्जे से 8.500 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया था।

पुलिस टीम जिन की रही महत्वपूर्ण भूमिका

निरीक्षक अभिषेक जाधव, सउनि अमित, सउनि तारक अली, प्रधान आरक्षक निखिलेश, शादाब अली, मेलसिंह सोलंकी, मनीष भटुरे, आरक्षक खुमसिंह नार्वे, जितेन्द्र चौहान, बनसिंह मोरे, शुभम पटेल, अनिल डावर, कैलाश मोरे, संदीप कास्डे, विजेन्द्र देवल्ये, मीना मोरे की सराहनीय भूमिका रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading