रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

विभिन्न विभागों से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का विदाई सम्मान समारोह शुक्रवार साय: 4:00 बजे कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मई 2025 में सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारियों को पुष्पमाला एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।

साथ ही उनके स्वत्वों से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि सेवा के दौरान किस प्रकार से हम अपनी दिनचर्या पर व्यस्त रहते हैं अब सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे। सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाएं दी गई।

इस सम्मान सह विदाई समारोह में अमरसिंह गरवाल, वेस्ता सोलंकी, भारतसिंह वसुनिया, मोहम्महद कुरेशी, भूरेसिंह कोचरा, जसवन्तसिंह कटारा, दिलीपसिंह चौहान, मानसिंह सिंगाड, रमेशचन्द्रे चौहान, पेट्रीक रावत, योहन मैडा, मांगीलाल राठौड़, रामसिंह भूरिया, नवलसिंह हटिला, अशोक कुमार जैन, श्रीमती कसन बाई गाहरी को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पलमाला, शॉल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर में जिला पेंशन अधिकारी सुश्री वैशाली सिसौदिया, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग रविन्द्र सिसौदिया, उपसंचालक पशु चिकित्सा, विकासखण्डं शिक्षा अधिकारी राणापुर, जिला पेंशन कार्यालय से दिनेश पारगी एवं सहायक पेंशन अधिकारी कमलेश डोडियार साथ ही प्रोगेसिव पेंशनर संघ के पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नागरिक पेंशन एसोसिएशन पदाधिकारी शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी सुश्री वैशाली सिसौदिया ने आभार व्यक्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.