आशिफ शाह, ब्यूरो चीफ भिंड (मप्र), NIT:

भिंड जिले की गोहद विधानसभा के ग्राम पंचायत उझाबल में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों में भारी गड़बड़ी सामने आई है। ग्रामीणों एवं मज़दूरों का आरोप है कि जिन कार्यों को हाथों से मजदूरों द्वारा कराया जाना चाहिए, उन्हें JCB जैसी भारी मशीनों से कराया जा रहा है। इससे गरीब मजदूरों के हाथ से रोजगार छिन रहा है, जो मनरेगा कानून का स्पष्ट उल्लंघन है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जनपद, जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों को शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
सरपंच और सचिव की मिलीभगत से मजदूरों के नाम पर फर्जी हाजिरी भरकर भुगतान लिया जा रहा है, जबकि वास्तविक काम मशीनों से करवाया जा रहा है। ग्रामीणों की मांग: तत्काल प्रभाव से JCB मशीनों से कार्य करवाना बंद किया जाए। दोषी सरपंच एवं सचिव पर कठोर कार्रवाई की जाए एवं मनरेगा कार्यों की निष्पक्ष जांच हो और मजदूरों को उनका बकाया भुगतान दिलाया जाए जिला प्रशासन हस्तक्षेप कर रोजगार सुनिश्चित करे यदि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो ग्रामीण जन आंदोलन को बाध्य होंगे और व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.