जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश का आर आर इंटरप्राइजेस के खिलाफ जाँच की मांग को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक अनशन | New India Times

आलम वारसी, ब्यूरो चीफ, मुरादाबाद (यूपी), NIT:

New india Time’s

मुरादाबाद की सिविल लाइन स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष शशिकांत राही के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने एकत्र होकर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने अपनी मांगों को लेकर एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया अनशन के दौरान जिला अध्यक्ष शशिकांत राही ने बताया कि नगर निगम सेवा प्रदाता कंपनी आर, आर इंटरप्राइजेस के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर जनता दल यूनाइटेड की जिला मुरादाबाद की समस्त कार्यकारिणी और सदस्यों के द्वारा पूरे बल के साथ आवाज उठाई गई है। और एक दिवसीय सांकेतिक अनशन किया गया है।

जिला अध्यक्ष शशिकांत राही ने बताया कि हम पिछले 4 महीने से नगर निगम प्रदाता कंपनी आर,आर इंटरप्राइजेस के खिलाफ एक शिकायती पत्र देते चले आ रहे हैं जिसमें हमें एक वीडियो के माध्यम से ज्ञात हुआ था कि प्रति एक कर्मचारी से डेढ़ लाख रुपया कंपनी के द्वारा रिश्वत के रूप में लिया गया था जिसमे पूरी तरहां से भ्रष्टाचार हुआ था जिसकी हमने आवाज़ उठाई है और जनवरी से लगातार आवाज उठा रहे हैं काफी बार इस बात की शिकायत भी उच्च अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम अपने साथियों के साथ ज़िला कलेक्ट्रट पर हाथों में काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए एक दिवसीय सांकेतिक अनशन पर बैठने को मजबूर हो गए हमारी मांग है कि जिन लोगों ने ये भ्रष्टाचार किया है उन सभी के खिलाफ जांच कर उन सभी पर अगर दोषी पाए जाते हैं तो कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

उन्होंने आगे बताया कि इसके साथ ही हमने जनता दल यूनाइटेड मुरादाबाद के बैनर तले अहमदाबाद हवाई दुर्घटना के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए दिवंगतों की आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की है। अनशन पर बैठने वालों में हनी कुमार, विनोद कुमार, अमन कुमार, अशोक राही, सुनीता राही, रमा सैनी, जितेंद्र, अनुराग ठाकुर, राजन, सुधा सैनी, प्रदीप कुमार, आनंद राही, पिंकी रानी, रामेश्वर दयाल तुरैहा एडवोकेट, योगेंद्र चौहान एडवोकेट, नेहा कमल एडवोकेट, सौरभ चौधरी, जफर अली, वीरेंद्र कुमार, अभी कुमार, अनुभव राही, रजनीश कुमार, अश्मीत चौधरी,  विशाल सैनी, अमित चौधरी, आदि मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading