अहमदाबाद में विमान हादसा: मिनटों में तबाह हुई जिंदगियां | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

New india Time’s

एयर इंडिया कंपनी का एक विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही 3 मिनटों में ही रहवासी क्षेत्र मेघानी नगर में क्रैश हो गया है। इस विमान में क्रू मेंबर सहित 242 लोग सवार थे। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार करीब 250 से ज्यादा लोग हताहत हुए हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा हैं कि करीब 400 फिट ऊंचाई से विमान नीचे गिरा। इस विमान के क्रैश होने के बाद भयानक आग और धुआं उठा। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे। इस विमान में 59 विदेशी नागरिक तथा 169 भारतीय यात्री सवार थे। बाकी 12 यात्री क्रू मेंबर थे।

अहमदाबाद में विमान हादसा: मिनटों में तबाह हुई जिंदगियां | New India Times

दुर्घनाग्रस्त विमान का जला हुआ मलबा यत्र तत्र फैला हुआ है। बताया जा रहा है कि पायलट के पास इसे बचाने का समय नहीं मिलने की खबर है यह विमान नई दिल्ली से आया था। अस्पतालों में जली हुई लाशें रखी हुई है, जबकि कई अन्य लापता हैं। Ndrf की 4 टीम दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य जारी है। अनेक एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद हैं। अस्पताल पास ही मात्र 200 मीटर दूर है। यह विमान रहवासी इलाके में दुर्घटना हुआ है।

अहमदाबाद में विमान हादसा: मिनटों में तबाह हुई जिंदगियां | New India Times

बताया जा रहा है कि विमान में बहुत बड़ी मात्रा 1.25 लाख लीटर फ्यूल भरा हुआ था। जिसमें आग लगने की भयानक हालत को समझा जा सकता है। लोगों के शव पहचाने जाने में भी काफी दिक्कत आ रही है। मृतकों के आधिकारिक आंकड़े आना बाकी है एविएशन की एक एक्सपर्ट के अनुसार इस दुखद दुर्घटना में भारी मात्रा में मानव हानी की आशंका है जो सैकड़ों में हो सकती है।

इस आधार पर विमान के सवारो सहित आवास क्षेत्र के कई लोगों के हताहत होने की दुखद आशंका जताई जा रही है। देश भर में सभी के सुरक्षित होने की प्राथना की जा रही है। कुछ सूत्र बता रहे हैऊ कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी प्लेन में सवार होने गए थे। इस विमान को कैप्टन सुमित सभरवाल तथा सहायक उड़ा रहे थे। कैप्टन काफी अनुभवी पायलट हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading