अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ट्रैफिक जाम एवं अव्यवस्था से निजात दिलाने के लिए बनाए गए ऐशबाग रेलवे ओवरब्रिज की डिजाइन को लेकर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि ब्रिज में 90 डिग्री मोड़ से लोग आए दिन हादसे का शिकार होंगे। वहीं इस ब्रिज को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों ने आज जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है ।

कांग्रेस के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद शावर के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में ‘अजूबा ब्रिज’ को जनता की जान के लिए खतरा बताया गया। मो.शावर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि यह ब्रिज जनता की गाढ़ी कमाई से 18 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।लेकिन इसकी बनावट और योजना में भारी लापरवाही बरती गई है। उनका कहना है कि इस ब्रिज में 90 डिग्री मोड़ बनाया गया है, जिससे इस क्षेत्र में रोजाना सड़क हादसों होंगे।

मो.शावर ने यह आरोप लगाया है कि यह पूरी तरह से PWD अधिकारियों की लापरवाही और स्थानीय विधायक व मंत्री विश्वास सारंग की अनदेखी का परिणाम है। उन्होंने इसे ‘जनता की जान से सीधा खिलवाड़’ करार देते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि यदि इस मामले में शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आगे और बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।
।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.