पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में तीन महिलाओं सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India TimesOplus_131072

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में तीन महिलाओं सहित 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में थानाधिकारी रामकिशन यादव पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला करने के मामले में तीन महिलाएं सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 08 जून 2025 को गांव समोना में अवैध हथियार सप्लाई की सूचना पर पुलिस टीम गई थी, सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर गांव समोना पहुंचीं तो पुलिस टीम को देखकर 4-5 लोग भागने लगे जिनमें से एक व्यक्ति को पुलिस टीम ने पकड़ लिया जिसको छुड़ाने के लिये मौके पर मौजूद महिलाएं पुलिस टीम के साथ मारपीट करने लगीं व डंडे से कान्स्टेबल जगवीर पर हमला कर दिया, हमले में कान्स्टेबल जगवीर के चोटें आई हैं। उक्त घटना की सूचना पर थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम गठित कर तुरन्त मौके पर पहुंचे जहां पर महिलाएं पुलिस जाब्ता से झगड़ा करते हुई मिलीं जिनको थानाधिकारी ने काफी समझाया, पुलिस पार्टी पर हमला व राजकार्य में बाधा के आरोप में आरोपी 1- गुडिया पत्नी सोनू जाति निषाद उम्र 30 साल निवासी कटेलिया पुरा समोना थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर, 2- पूरनदेई पत्नी मोजाराम जाति निषाद उम्र 60 साल निवासी कटेलियापुरा समोना थाना राजाखेडा जिला धौलपुर, 3- मीना पत्नी बंटी जाति निषाद उम्र 45 साल निवासी कटेलियापुरा थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर को हिरासत पुलिस लेकर धारा वीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया जिनको पुलिस पार्टी से छुड़ाने के प्रयास में शामिल आरोपी 1- देवकीनन्दन पुत्र हाकिम सिंह जाति ठाकुर उम्र 30 साल निवासी सोमली थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर, 2- अल्लावक्श पुत्र कल्लन जाति मुसलमान उम्र 30 साल निवासी नीमडाडा थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर, 3- खुदीराम पुत्र जसराम उम्र 35 साल निवासी हार मनिहार गली कस्बा राजाखेड़ा थाना राजाखेड़ा जिला धौलपुर को धारा वीएनएसएस में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तीनों महिलाओं के विरूद्ध राजकार्य में बाधा व पुलिस पार्टी पर हमला के सम्बन्ध में थाना पर धारा बीएनएस में मामला दर्ज किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading