अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:
भोपाल पुलिस ने एक ऐसे अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है जो चोरी से पहले सूने मकानों की रैकी करते थे। उसके बाद अन्य राज्यों से अपने साथियों को भोपाल बुलाकर उनके साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी करने के बाद ज़ेवरों को मुत्थुट फायनेंस में रखकर गोल्ड लोन ले लेते थे एवं उस पैसे को आनलाईन ट्रेडींग कंपनियों में इन्वेस्ट करते थे ।

मिली जानकारी के अनुसार
सूने मकानों में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन में पुलिस आयुक्त चूना भट्टी संभाग के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरी. संजय सोनी व थाने के अन्य पुलिस बल की एक एसआईटी टीम गठित की गई थी । इसी तारतम्य में दिनांक 13-14/05/25 की दरमियानी रात दानिश कुंज डी.के. 3 में म.नं. 3/53 में हुई चोरी घटना में तकनीकी अनुसंधान किया जा रहा था एवं घटना स्थल के आसपास के सभी घरों एवं घटना स्थल के आसपास आने जाने वाले सभी रास्तों के सीसीटीव्ही कैमरे खंगाले जा रहे थे। जो एक संदिग्ध सफेद हुंडई औरा कार जिसका अधूरा नंबर MP04-TB-468- प्रदर्शित हो रहा था। लास्ट का नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था जो काफी प्रयास व टेक्निकल माध्यमों से पतारसी की गई। इस दौरान मुखबिरों से जानकारी मिली कि विद्शा निवासी यशवंत रघुवंशी एवं रायसेन निवासी भूपेंद्र साहू नाम के व्यक्ति एक साथ कटारा हिल्स तरफ रहते हैं ।जिनके पास भी एक ओरा सफेद कलर की कार क्रमांक MP04-TB-4680 है एवं इन दोनों संदिग्धो का दोस्त अभिलाष विश्यकर्मा भी इनके साथ रहता है जो चोरी के प्रकरण में पहले बारंगल जेल तेलंगाना में बंद हो चूका है।

उक्त आसूचना के आधार पर संदेही यशवंत रघुवंशी को जिला विदिशा , संदेही भूपेन्द्र साहू को कटारा हिल्स भोपाल एवं संदेही अभिलाष विश्वकर्मा को जिला छिंदवाडा से हिरासत मे लेकर मनौवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर तीनो संदेहियो ने अन्य राज्यो के अपने साथियो के साथ मिलकर भोपाल में अलग-अलग क्षेत्रों में चोरी करना स्वीकार किया।आरोपियों ने पूछताछ में थाना कोलार रोड की 03 चोरिया एवं थाना कटारा हिल्स की 01 चोरी अपने साथियो के साथ करना स्वीकार किया । आरोपियों ने बताया कि हम लोग चोरी किये जेवरात मंडीदीप स्थित मुत्थुट फायनेंस में जमा कर गोल्ड लोन लेते थे एवं उस पैसे को इन्वेस्ट कर देते थे ।
गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से लगभग 22 लाख रूपये कीमती सोने चांदी के जेवरात एवं , 24 हजार नगदी जप्त किये गये । आरोपियो द्वारा लगभग 40 लाख रूपये का सोना मुत्थुट फायनेंस प्रा.लि. मंडीदीप ब्रांच मे रखा गया था जिसे संदिग्ध पाये जाने से फ्रीज कर जांच में लिया गया । आरोपियों के खातों से लगभग 60 लाख का लेन देन का रिकार्ड मिला है । सभी खातों को फ्रीज कर जांच में लिया गया है। घटना में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन भी जप्त किये गये हैं एवं शेष आरोपियों की तलाश जारी है । आरोपियों से भारी मात्रा में सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी लेन-देन की जानकारी प्राप्त होने से अन्य कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है । अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी –
(1) यशवंत रघुवंशी पिता श्री धारु सिह रघुवंशी उम्र 30 वर्ष निवासी गौरीशंकर आवासीय परिसर कटारा हिल्स भोपाल स्थाई पता ग्राम जोहद थाना नटेरन जिला विदिशा
(2). भूपेन्द्र साहू पिता श्री सुहाग चंद्र साहू उम्र 29 वर्ष निवासी 307 एआई0जी 4 गौरीशंकर आवासीय परिसर कटारा हिल्स भोपाल स्थाई पता मन 64 वार्ड नं. 15 होली चौक नदी रोड बरेली जिला रायसेन
(3) अभिलाष विश्वकर्मा पिता स्व. भगवान सिह विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी म.न. 239/9बी साकेत नगर भोपाल स्थाई पता झूलेलाल कालोनी हरिपुरा विदिशा क्रांति एग्रो एजेंसी के पास हनुमान मंदिर के पीछे जिला विदिशा
सराहनीय भूमिका-
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सोनी , उनि. केशांत शर्मा ,उनि मनोज यादव, उनि पप्पू कटियार, सउनि वीरमणी पांडेय, प्रआर. बृजकिशोर जादौन , प्रआर नवीन त्रिपाठी, प्रआर. राजकुमार राजपूत ,प्रआर रिषि तिवारी, प्रआर अनुरोध राजपूत, प्रआर संदीप कुमार अडलक , प्रआर अभिषेक सिंह सायबर सेल ,आर. कपिल कौशिक, आर दीपक शर्मा की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.