शरीफ़ अहमद खान, ब्यूरो चीफ, सोनभद्र (यूपी), NIT:

स्थानीय थाना क्षेत्र कर्मा के भरकवाह गाँव के समीप मध्य रात्रि के करीब किसी शादी समारोह से घर वापस जा रहे थाना राजगढ़ मिर्जापुर के गांव रामपुर 38 निवासी ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र बलवंत मिश्रा उम्र करीब 45 वर्ष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई , जब कि उनका पुत्र मयंक कुमार उम्र 20 वर्ष, प्रशांत मिश्रा उम्र 42 वर्ष, राजू मिश्रा 35 वर्ष गम्भीर रूप से घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक कार से केकराही के पास बसवा गाँव से एक शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, भरकवाह गाँव के पास मिरजापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने किसी वाहन से टेकओवर कर अपने दाहिने तरफ मोड़ दिया, जिससे बचने के लिए कार चालक रामलाल ने अपने बाई तरफ अपनी कार मोड़ दी कि बाये पटरी पर बालू लादकर खड़ी ट्क में टक्कर हो गई। भरकवाह निवासी रामकेश ने बताया कि आवाज सुन हम आस पास के लोग मौके पर पहुँचे, तत्काल घायलों को पगिया रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, प्राथमिक उपचार के बाद स्थित गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही ओंम प्रकाश की मौत हो गई और घायल तीन लोगों का ईलाज चल रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.